(Sample Paper) CBSE Class IX Summative Assessment-I Hindi (A) : 2011

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

https://cbseportal.com/images/cbse_logo.gif

SAMPLE QUESTION PAPER

CBSE Class-IX
Summative Assessment-I: 2011

Subject – Hindi (A)


खण्ड ‘क’
प्रश्न 1.निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों वेफ उत्तर छाँटकर लिखिए ?  अंक 5
लोगों को यह कहते सुना जाता है कि एक और एक दो होते हैं, परंतु एक लोकोक्ति है ‘एक और एक ग्यारह’µइस कथन का अभिप्राय है कि एकता में शक्ति होती है। जब दो व्यक्ति एक साथ मिलकर प्रयास करते हैं तो उनकी शक्ति कई गुनी हो जाती है। मनुष्य सामाजिक प्राणी है। समाज अलग-अलग इकाइयों का समूहबद्ध् रूप है, जिसमें हर इकाई समाज को शक्तिशाली बनाती है। व्यष्टि रूप में एक व्यक्ति का कोई महत्त्व नहीं, परंतु समष्टि रूप में वह समाज की एक इकाई है। बाढ़ से बचने वेफ लिए जब एक अंध्े और लंगड़े में सहयोग हुआ तो अंध्े को लंगड़े की आँखें तथा लंगड़े को अंध्े की टाँगे मिल गईं और दोनों बच गए। एकता में बड़ी शक्ति है। जो समाज एकता वेफ सूत्रा में बँध नहीं रहता, उसका पतन अवश्यभावी है। भारत की परतंत्राता इसी पूफट का परिणाम थी। जब भारतवासियों ने मिलकर आज़ादी वेफ लिए संघर्ष किया तो अंग्रेजों को यहाँ से भागना पड़ा। गणित में शून्य वेफ प्रभाव से अंक दस गुने हो जाते हैं। अतः समाज का हर व्यक्ति सामूहिक रूप से समाज की रीढ़ होता है।

1. लोकोक्ति वेफ अनुसार एक और एक ग्यारह क्यों होते हैं ? 1
a. ग्यारह को एक और एक कहते हैं
b. एकता में बल होने से
c. एक और एक को आमने-सामने रखने से
d. उपरोक्त सभी

2. गद्यांश में आए व्यष्टि शब्द से लेखक का आशय है 1
a. समूह
b. इकाई
c. ‘क’ एवं ‘ख’ दोनों
d. उपरोक्त से कोई नहीं

3. समाज में यदि लोग मिलजुल कर न रहें उसका क्या अंजाम हो सकता है 1

a. वह समाप्त हो सकता है
b. उसका पतन हो सकता है


                        

Click Here To download Font

Courtesy: cbse.nic.in