CBSE : Class 10 Examination Resource Material, Amar Ujala- 2013

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

https://cbseportal.com/sites/default/files/CBSE-LOGO.jpg

Examination Resource Material

Class - 10th

अमर उजाला

प्रश्न 1 :मैं 10वीं का छात्र हूं बोर्ड एग्जाम के कारण तनाव में हूं। पढ़ाई पर ठीक से ध्यान लगा सकूं इसके लिए कैसे तनाव कम करूं-निखिल चैहान

उत्तर 1 सी॰बी॰एस॰ई॰ द्वारा विद्यालयों में क्रयान्वित सत एवं व्यापक मूल्यांकन योजना का सर्वप्रथम उद्देश्य ही विधार्थियों में परीक्षा जनित तनाव को कम करना हें । वर्ष के कुल मूल्यांकन का ३०% भारांक व सीमित पाठ्यक्रम समेिटव परीक्षा की विशेषताएँ हैं। परीक्षा के लिए अभी आपके पास पर्याप्त समय हॆं जिसमें आप विभिन्न विषयों के लिए समुचित तैयारी कर सकते हैं। ध्यान रख् कि आपके टाइमटेबिल में सब विषयों की पदाई के साथ खाने-पीने, आराम व मनोरंजन का उचित समावेश हो। भोजन हल्का और संतुलित हो तथा थोडे- थोडे अंतराल पर लिया जाए ताकि नींद न आए, मन प्रसन्न रहे।

प्रश्न 2 मैं बारहवीं का छात्र हूं। एकाउंटेसी के पेपर में डर लगता है। इसके लिए तैयारी कैसे करूं-शुभम अग्रवाल

उत्तर 2 लेखाशास्त्र विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए जरुरी है विभिन्न अवधारणाओं को समझकर पडा जाए व प्रविष्टियाँ करते समय लेखा प्रकिया के विभिन्न चरणों पर ध्यान दिया जाए। सी॰बी॰एस॰ई॰ वबसाईट पर दिए प्रतिदर्श (सैम्पल) प्रश्नपत्र व पिछले वर्षों के बोर्ड के प्रश्न पत्र भी अछछी तरह से हल कर लें ।

Courtesy: CBSE Academic