CBSE Class-10 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Carnatic Music

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

CBSE Class-10 Exam 2017 : All India Scheme

Question Paper, Carnatic Music

CBSE Class-10 Exam 2017 :  Carnatic Music Melodic Inst.

कर्नाटक संगीत (स्वर वाद्य)
(सैद्धान्तिक)
CARNATIC MUSIC (Melodic Instruments)
(Theory)
निर्धारित समय : २ घण्टे
अधिकतम अंक : १५
 
१. किसी कृति के अलंकार अंगों की गणना कीजिए और उनमें से किन्हीं तीन को सोदाहरण स्पष्ट कीजिए । ३
Enumerate the decorative angas of a Kriti and explain any three of them with examples.
 
२. अभोगी अथवा नट में अपने द्वारा सीखी हुई किसी रचना की पल्लवी की स्वरलिपि लिखिए । ४
Give in notation the pallavi of a composition you have learnt in Abhogi or Nata.
 
३. नट अथवा qहडोलम् राग के लक्षणों को संक्षेप में समझाइए । ३
Explain briefly the lakshanas of Nata or Hindolam Raga.
 
४. सही उत्तर चुनकर लिखिए :
Choose and write the correct answer :
 
(1) ध्रुव ताल के अंग क्या होते हैं ? 
(क) ध्रुतम् लघु
(ख) लघु ध्रुतम् लघु लघु
(ग) लघु अनुध्रुतम् ध्रुतम्
(घ) लघु लघु ध्रुतम् ध्रुतम्
 
(2) हडोलम् है एक 
(क) संपूर्ण राग
(ख) औडव राग
(ग) षाडव राग
(घ) विवादी राग

Click Here to Download Carnatic Music Melodic Inst.

CBSE Class-10 Exam 2017 :  Carnatic Music Percussion Inst.

कर्नाटक संगीत (ताल वाद्य)
(सैद्धान्तिक)
CARNATIC MUSIC (Percussion Instruments)
(Theory)
१. कर्नाटक संगीत में स्वरलिपि के आधारभूत सिद्धांतों को समझाइए और किसी भी ताल में सरल कोरवै तथा सोल्लुकट्टु की स्वरलिपि लिखिए । ४
Explain the basic rudiments of notation in Carnatic music and notate simple Korvai and Sollukattu in any tala.
 
२. किसी गायन संगीत समारोह और वादन संगीत समारोह के लिए मृदंगम् सहवाद्य की तकनीक में क्या अंतर हैं ? २
What are the differences in the technique of Mridangam accompaniment for a vocal concert and an instrumental concert ?
 
३. पालघाट मणि ऐयर अथवा पलनी सुब्रह्मण्य पिल्लई के जीवन परिचय और योगदान का संक्षिप्त वर्णन कीजिए । ४
Give a brief life sketch and contribution of Palghat Mani Iyer or Palani Subrahmanya Pillai
 
४. मृदंगम् वाद्य के विभिन्न घरानों के नाम लिखिए और किसी एक घराने की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए । ३
Mention the different schools of playing mridangam and describe the salient features of any one school.
 
५. दिए गए चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(अ) निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य तालबद्ध संगीत वाद्य नहीं है ?
(1) मृदंगम्
(2) तवील
(3) घटम्
(4) वायोलिन
(ब) चतुस्र जाति, त्रिपुट ताल में कितने अक्षर होते हैं ?
(1) ८ 
(2) १० 
(3) १४ 
(4) २९

 

Click Here to Download Carnatic Music Percussion Inst.

CBSE Class-10 Exam 2017 :  Carnatic Music Vocal

 कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ २ हैं ।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में ६ प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
  • इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।

Please check that this question paper contains 2 printed pages.

  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
  • Please check that this question paper contains 6 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.
कर्नाटक संगीत (गायन)
(सैद्धान्तिक)
CARNATIC MUSIC (Vocal)
(Theory)

Click Here to Download Carnatic Music Vocal

Courtesy: CBSE