CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Child Health Nursing

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

   Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Question Paper, Child Health Nursing

CBSE Class-12 Exam 2017 : Child Health Nursing

  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 4 हैं ।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 6 प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
  • इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 4 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
  • Please check that this question paper contains 6 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.

बाल स्वास्थ्य उपचर्या​

CHILD HEALTH NURSING

निर्देश : सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
Instructions : Attempt all questions.
१. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए : १x ५=५
(क) मुँह में फफूद संक्रमण ____________ के कारण होता है ।
(ख) स्पाइना बाइफिडा ___________ बीमारी होती है ।
(ग) ____________ माह का बच्चा बिना किसी सहायता के बैठ जाता है ।
(घ) गलसुआ ________________ ग्रन्थियों का वाइरस संक्रमण होता है ।
(ङ) ______________ की कमी से परनिशियस रक्तक्षीणता की बीमारी हो जाती है ।
Fill in the blanks :
(a) Oral thrush is caused by ___________ .
(b) Spina Bifida is ___________ anomaly.
(c) Baby sits without any support by ___________ months.
(d) Mumps is the virus infection of ___________ glands.
(e) Pernicious anemia is caused due to the deficiency of ___________

२. बताइए कि निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य : १x५=५
(क) कोलोस्ट्रम प्रसव पश्चात् पहला दूध होता है ।
(ख) टीकाकरण कुछ निरोध्य बीमारियों से बच्चे का बचाव करता है ।
(ग) करनिग साइन निमोनिया का लक्षण है ।
(घ) जनम समय का वμजन ढाई साल में दुगुना होता है ।
(ङ) एक से पाँच वर्ष की आयु में मध्य भुजा की परिधि १० से ी से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
State whether the following statements are True or False :
(a) Colostrum is the first milk after delivery.
(b) Immunization protects the child from some of the preventable diseases.
(c) Kernig’s sign is seen in pneumonia.
(d) At the age of 2-1/5 years the weight doubles from the birth weight.
(e) Mid-term circumference between the age of 1 - 5 years should not be more than 10 cm
 

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE