CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Home Science

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Question Paper, HomeScience

CBSE Class-12 Exam 2017 : Home Science

  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ ७ हैं ।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में २५ प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
  • इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 7 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
  • Please check that this question paper contains 25 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.
गृह विज्ञान (सैद्धान्तिक)
HOME SCIENCE (Theory)
१. सोयाबीन का तेल व दूध का पाउडर ख़रीदते समय, एफ.एस.एस.ए.आई. के अतिरिक्त, आपको कौन-से मानक चिङ्घ की जाँच करनी चाहिए ? १
Other than FSSAI, which standard mark should you check while buying soyabean oil and milk powder ?
 
२. एम.जी.एन.आर.ई.जी.ए. के अन्तर्गत ग्राम पंचायत की कोई दो जम्मेदारियों को सूचीबद्ध कीजिए । १
List any two responsibilities of the Gram Panchayat under MGNREGA.
 
३. आई.सी.डी.एस. (खउऊड) केन्द्र के कर्मचारी को गर्भवती महिलाओं के लिए आयरन (लौह) व कैल्शियम की संशोधित दैनिक आवश्यकताओं से अवगत कराइए । १
Inform the staff at the ICDS centre about the changes in daily needs of iron and calcium for pregnant women.
 
४. ऊनी स्वेटर के लेबल पर उसकी गुणवत्ता व शुद्धता दर्शाने का चिङ्घ बनाइए । १
Draw a symbol which indicates on the label, the quality and purity of a woollen sweater.
 
५. एक पोशाक के देखभाल लेबल पर टम्बल ड्राई करने एवं ब्लीच न करने के निर्देश दर्शाने के लिए एक-एक उपयुक्त चिङ्घ बनाइए । १
Draw suitable symbols for the care label of a dress to indicate that it should be tumble dried and not be bleached.
 
६. पोशाक की कटाई कप‹डे की लम्बाई (ीशश्र्रींशवसश) के साथ-साथ नहीं हुई है, इसका पता आपको किन दो संकेतों से चलता है ? १
Mention any two indicators by which you will know the dress has not been cut along the selvedge.
 
७. चार कारण बताते हुए लिखिए कि कप‹डे धोने की मशीन को आप इंटरनेट द्वारा क्यों नहीं ख़रीदना चाहते हैं । २
Write four reasons as to why you do not want to buy a washing machine through the Internet.
 
८. बाल विकास में निपुणता प्राप्त करके श्रीमती जैन ने एक नर्सरी स्कूल खोला जिसकी आमदनी बहुत कम है । उसकी निपुणता को ध्यान में रखते हुए चार ऐसे सुझाव प्रस्तुत कीजिए जिनको अमल (कार्यान्वयन) में लाकर वह अपना कारोबार तथा अपनी आय में वृद्धि कर सकती है । २
After studying child development, Mrs. Jain started a nursery school, which is not doing well. Acquaint her with four ideas from her own expertise, implementation of which can help her extend her business and thus income.

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE