(Download) CBSE Text Books: Examination Bye - Laws (Hindi)

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

Edit your toolbar now!

https://cbseportal.com/sites/default/files/CBSE-LOGO.jpg



CBSE Text Books

Examination Bye - Laws


(Hindi)



Content :

अध्याय1

  • 1. संक्षिप्त नाम 1
  • 2. परिभाषाएँ 1
  • 3. निर्वचन 2
  • 4. मुकद्दमा दायर करने का क्षेत्राधिकार 2

अध्याय2

  • 5. बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षाएँ 3
  • अध्याय3
  • 6. विद्यालय में विद्यार्थियों का प्रवेश - सामान्य शर्तें 4
  • 7. विद्यालय में विद्यार्थियों का प्रवेश - विशेष अपेक्षाएं 5
  • 8. प्रवेश प्रक्रिया 6

अध्याय4

  • 9. परीक्षाओं में प्रवेश - सामान्य 7
  • 10. परीक्षाओं के लिए शैक्षणिक योग्यताएँ 7
  • 11. नियमित विद्यार्थी - परिभाषा 7
  • 12. परीक्षा में प्रवेश: नियमित विद्यार्थी 8
  • 13. अध्ययन के नियमित पाठ्यक्रम के लिए उपस्थिति 8
  • 14. उपस्थिति में हुई कमी के लिए माफी के नियम 9
  • 15. पात्रा परीक्षार्थियों को रोकना 10
  • 16. प्राईवेट (निजी) परीक्षार्थी-परिभाषा 10
  • 17. दिल्ली वरिष्ठ विद्यालय प्रमाणपत्रा (बारहवीं कक्षा) परीक्षा में ‘‘प्राईवेट परीक्षार्थी’’ के रूप मंे बैठने के पात्रा व्यक्ति10
  • 18. अखिल भारतीय वरिष्ठ विद्यालय प्रमाणपत्रा (बारहवीं कक्षा) परीक्षा में प्राईवेट विद्यार्थी के रूप में बैठने के पात्रा व्यक्ति11
  • 19. अखिल भारतीय/दिल्ली वरिष्ठ विद्यालय प्रमाणपत्रा परीक्षा (बारहवीं कक्षा) में प्राईवेट परीक्षार्थियों के आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया11
  • 20. दिल्ली माध्यमिक विद्यालय परीक्षा के लिए प्राईवेटपरीक्षार्थी के रूप में बैठने के पात्रा व्यक्ति 12
  • 21. अखिल भारतीय माध्यमिक विद्यालय परीक्षा के लिएप्राईवेट परीक्षार्थी के रूप में बैठने के पात्रा व्यक्ति 13
  • 22. माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में प्राईवेट परीक्षार्थियों के आवेदनपत्रा प्रस्तुत करने की प्रकिया 13
  • 23. तृतीय भाषा में परीक्षा देने से छूट 14
  • 24. मस्तिष्क सस्तंभ से पीड़ित (स्पैस्टिक), दृष्टिहीन (नेत्राहीन), शारीरिक रूप से विकलांग तथा डिस्लेक्सिक बच्चों के लिए छूट 14
  • 25. लेखन लिपिक (।उंदनमदेपे) की सेवाओं का उपयोग और लेखन लिपिक की नियुक्ति 14
  • 26. विषय में परिवर्तन के लिए नियम 15
  • 27. अखिल भारतीय/दिल्ली वरिष्ठ विद्यालय प्रमाणपत्रा परीक्षा के लिए प्राईवेट/शिक्षक अभ्यार्थियों द्वारा प्रवास प्रमाणपत्र (माइग्रेशन सर्टिफिकेट) प्रस्तुत करने हेतु 15

अध्याय 5

  • 28. नियमित विद्यार्थियों के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की विधि 16
  • 29. शुल्क का भुगतान 16
  • 30. शुल्क का रोकना 16
  • 31. शुल्क की वापसी 17

अध्याय6

  • 32. परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण केन्द्र अधीक्षकों की नियुक्ति आदि के लिए सामान्य शर्तें 18
  • 33. दिल्ली/नई दिल्ली के अलावा अन्य स्थानों पर परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के मानदंड 18
  • 34. केन्द्र अधीक्षक/उप-अधीक्षकों/सहायक अधीक्षकों की नियुक्ति संबंधी मानदंड 20
  • 35. परीक्षा केन्द्र के परिवर्तन के नियम 22
  • 36. अनुचित तरीके के मामलों संबंधी नियम 22

अध्याय7

  • 37. परीक्षा योजना और उत्तीर्णता मानदंड - सामान्य शर्तें 26
  • 38. श्रेणीकरण (ग्रेडिंग) 26
  • 39. उत्कृष्टता प्रमाणपत्रा 27
  • 40. परीक्षा योजना (वरिष्ठ विद्यालय प्रमाणपत्रा परीक्षाएँ) 27
  • 41. परीक्षा योजना (माध्यमिक विद्यालय परीक्षाएँ) 29
  • 42. माध्यमिक/वरिष्ठ विद्यालय प्रमाण-पत्रा परीक्षा की पूरक परीक्षा 30
  • 42.।. माध्यमिक/वरिष्ठ विद्यालय प्रमाण-पत्रा परीक्षा मंे अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के संबंध में प्रायोगिक 30
  • परीक्षा के अंक यथावत रखना
  • 43. अतिरिक्त विषय 31
  • 44. निष्पादन संबंधी सुधार 31
  • 45. पत्राचार विद्यालय के विद्यार्थी 32
  • 46. संस्तंभी (स्पैस्टिक), नेत्राहीन, शारीरिक रूप से विकलांग और डाइस्लेकसिक विद्यार्थियों को छूट 32

अध्याय8

  • 47. गोपनीय कार्य: सामान्य 33
  • 48. प्राश्निक/परिनियामक (माडरेटर) की नियुक्ति संबंधी अर्हताएँ, प्राश्निकों तथा परिनियामकोंके कत्र्तव्य, प्राश्निकों/परिनियामकों (माडरेटरों)/मुख्य परीक्षकों/परीक्षकों/समन्यवकों काअयोग्य होना, प्राश्निकों/परिनियामकों/मुख्य परीक्षकों/परीक्षकों आदि के लिए अनुदेश
  • 49. उत्तरपुस्तिकाएँ प्राप्त करना 36
  • 50. मुख्य गोपनीयता अधिकारी/गोपनीयता अधिकारी 36
  • 51. मूल्यांकन 36
  • 52. अंकन योजना 37
  • 53. मुख्य परीक्षक 37
  • 54. अतिरिक्त मुख्य परीक्षक 37
  • 55. परीक्षक 38
  • 56. दल मूल्यांकन 38
  • 57. एवार्ड सूची 38
  • 58. यथास्थान मूल्यांकन ”नोडल केन्द्र“ 39
  • 59. परिणामों की घोषणा 39
  • 60. ”बाद में परिणाम“ देने संबंधी मामले 39
  • 61. किसी विषय में विद्यार्थी द्वारा प्राप्त अंकों का सत्यापन 40
  • 62. उत्तरपुस्तिकाओं का रखरखाव 40

अध्याय9

  • 63. उत्तीर्णता प्रमाणपत्रा/अंक विवरण 41
  • 64. अनंतिम प्रमाण-पत्रा 41
  • 65. जन्म तिथि का प्रमाणपत्रा 41
  • 66. अंतरण प्रमाणक 41
  • 67. उत्तीर्ण प्रमाणपत्रा की द्वितीय अनुलिपि 41
  • 68. माता के नाम का प्रावधान 41
  • 69. बोर्ड के प्रमाणपत्रों में परिवर्तन 42

अध्याय10

  • 70. संयुक्त अक्षयनिधि छात्रावृत्ति 44

अध्याय11

  • 71. समकक्षता 46

संलग्नक

  • स्थानान्तरण प्रमाण पत्रा का आरुप (संलग्नक.प्द्ध 57
  • शुल्क का मानक्रम (संलग्नक.प्प्द्ध

To Download Click Following link:

Click here to Download full Book

Courtesy :  CBSE