CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Entrepreneurship

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Question Paper, Entrepreneurship

CBSE Class-12 Exam 2017 : Entrepreneurship

  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ १२ हैं ।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में २४ प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
  • इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को पढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 12 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be
  • written on the title page of the answer-book by the candidate.
  • Please check that this question paper contains 24 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.
उद्यमिता
ENTREPRENEURSHIP
निर्धारित समय : ३ घण्टे, अधिकतम अंक : ७०
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 70
 
१. विपिन तनेजा ने आई.आई.टी., दिल्ली से कम्प्यूटर विज्ञान में अपनी स्नातकोत्तर उपाधि पूरी की है । उसने एक आकर्षक आर्थिक विचार सोचा जिसे एक व्यवसाय के सृजन, लाभ अर्जन तथा भावी विकास को सुनिश्चित करने के लिए कार्यान्वित किया जा सकता था । विचार यह था कि विभिन्न भोजनालयों को भारतीय रेलवे तंत्र से जो‹ड दिया जाए ताकि रेलवे के मुसाफिर (यात्री) यात्रा करते समय अपनी पसंद के अनुसार भोजन का आदेश दे सकें । उपर्युक्त चर्चित अवधारणा के किन्हीं दो तत्त्वों की सूची बनाइए । १
Vipin Taneja has completed his Masters degree in Computer Science from IIT, Delhi. He thought of an attractive economic idea which could be implemented to create a business, earn profits and ensure further growth. The idea was to link the different restaurants with the Indian railway network so that while travelling, the railway passengers can order food as per their liking. List any two elements of the concept discussed above.
 
२. एयर इंडिया अगले पाँच वर्षों में पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान में अपनी उडानों का विस्तार करने की योजना बना रही है । इसके लिए ‘पेस्टल मॉडलङ्क के अनुसार जिन किन्हीं दो राजनीतिक कारकों को ध्यान में रखना चाहिए उनकी गणना कीजिए । १
Air India is planning to expand its flights to Pakistan and Afghanistan over the next five years. Enumerate any two political factors that it
should consider as per the ‘PESTEL Model’ for the same.
 
३. ‘साझेदारीङ्क तथा ‘निजी सीमित कम्पनीङ्क में ‘सदस्यों की अधिकतम संख्याङ्क के आधार पर अन्तर स्पष्ट कीजिए । १
Distinguish between ‘Partnership’ and ‘Private Limited Company’ on the basis of ‘maximum number of members’.
 
४. ‘‘यह ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक उपयोगी विचार को वाणिज्यिक मूल्य के अनुप्रयोग में परिवर्तित किया जाता है । इसमें निरन्तर विश्लेषणात्मक प्रयत्न द्वारा उद्यम अथवा सेवा के
विवरण तैयार किए जाते हैं, विपणन रणनीतियों का विकास किया जाता है, वित्त का संगठन किया जाता है तथा प्रचालनों की कार्यनीति बनाई जाती है ।ङ्क प्रक्रिया की पहचान कीजिए । १
‘‘It is a process which involves the translation of a useful idea into an application which has commercial value. It takes persistent effort to work out analytically the details of the enterprise or service, to develop marketing strategies, to organise finances and strategize operations.’’ Identify the process.

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE