CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Midwifery

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

   Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Question Paper, Midwifery

CBSE Class-12 Exam 2017 : Midwifery

  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 4 हैं ।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 6 प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
  • इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 4 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
  • Please check that this question paper contains 6 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.

प्रसूतिविद्या​

MIDWIFERY

निर्देश : सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
Instructions : Attempt all questions.

१. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए : १x ५=५
(क) नाल धमनियाँ ___________ रक्त को लेकर जाती हैं ।
(ख) योनि छिद्र के चारों ओर से घेरने वाली मांसपेशी को ___________ कहा जाता है ।
(ग) अण्डाशय धमनी ____________ की शाखा है ।
(घ) गर्भवती महिला के उदर पर ऊपर से नीचे गहरे रंग की रेखा को ______________ कहा
जाता है ।
(ङ) माँ के स्तनों से स्रावित होने वाला पहला दूध ____________ कहा जाता है ।
Fill in the blanks :
(a) The umbilical arteries carry ____________ blood.
(b) The muscle which surrounds the vaginal orifice is known as ___________ .
(c) Ovarian artery is the branch of ____________ .
(d) A dark vertical pigmentation seen on the abdomen of a pregnant woman is called ____________ .
(e) The first milk secreted from the mother’s breast is called ___________ .
२. बताइए कि निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य : १x ५=५
(क) एनटीरियर फॉन्टेनेल (पूर्वकाल) सैजिटाल और लेम्बडाइड टाँकों के संगम के स्थान पर स्थित होता है ।
(ख) गर्भावस्था के दौरान, योनि से रक्तस्राव, उच्च जटिलता कारक है ।
(ग) नवजात शिशु को कोलेस्ट्रम नहीं देना चाहिए ।
(घ) प्रसव की तीसरी अवस्था के पश्चात् २४ घंटे के अंदर जो रक्तस्राव होता है उसे प्रायमरी प्रसवोत्तर रक्तस्राव कहते हैं ।
(ङ) एम्नियोटिक द्रव, भ्रूण की बाह्य आघातों से सुरक्षा करने में सहायक होता है ।

State whether the following statements are True or False :
(a) The anterior fontanelle is situated at the junction of the sagittal and lambdoid sutures.
(b) Bleeding per vagina is a high risk factor during pregnancy.
(c) Colostrum should not be given to a newborn baby.
(d) Haemorrhage after third stage of labour within 24 hours is called Primary PPH.
(e) Amniotic fluid helps in protecting the foetus from injury.

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE