CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Beauty And Hair

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

     Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Question Paper, Beauty And Hair

Beauty And Hair

  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 5 हैं ।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 4 प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
  • इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 5 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
  • Please check that this question paper contains 4 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.

सौंदर्य और बाल

BEAUTY AND HAIR  

खण्ड अ

SECTION A

 १. दीर्घ उत्तर वाले प्रश्न (कोई तीन कीजिए) : ५x३=१५
(क) बालों को रंगने का क्या उद्देश्य है ? बाल रंग करने से पहले स्ट्रैन्ड टेस्ट व पैच टेस्ट क्यों किए जाते हैं ? समझाइए ।
(ख) संशोधित मेक-अप क्या है ? चेहरे के सात प्राथमिक आकारों को किस प्रकार सही दिखाया जा सकता हैे ? स्पष्ट कीजिए ।
(ग) हेयर टिन्टिंग उपचार देते समय स्लाईqसग व वीqवग विधियाँ क्या हैं ?
(घ) मेक-अप क्या है ? दिन के समय साधारण मेक-अप के लिए कौन-से औμजार प्रयोग में लाए जाते हैं ? अच्छे मेक-अप के लिए आप फाउन्डेशन का चुनाव किस प्रकार
करेंगे ?

 Long answer questions (Attempt any three) :

(a) What is the purpose of hair colouring ? Why is a strand test andpatch test done before hair colouring ? Explain.
(b) What is corrective make-up ? Explain the ways to rectify the seven basic facial shapes.
(c) What are slicing method and weaving method in hair tinting treatment ?
(d) What is make-up ? Mention the tools required for simple day make-up. How will you select foundation for a good make-up ?

 

खण्ड ब

SECTION B

 २. लघु उत्तर वाले प्रश्न (कोई तीन कीजिए) : ३x३=९
(क) बाल गिरने के क्या कारण हैं ?
(ख) नाक को उभारने व छोटी आँखों को ब‹डा दिखाने के लिए आप क्या करेंगे ?
(ग) पर्म प्रक्रियाओं के समय कौन-सी सावधानियाँ बरतनी चाहिएँ ?
(घ) रसायनिक सेवा देते समय बालों का विश्लेषण क्यों महत्त्वपूर्ण है ? 

Short answer questions (Attempt any three) :
(a) What are the reasons of hair loss ?
(b) How do you highlight nose and convert big eyes to small ?
(c) What safety precautions should be used during perm processes ?
(d) Why is hair analysis important in chemical service ?

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE