CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Applied Physics
Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in
CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme
Question Paper, Applied Physics
CBSE Class-12 Exam 2017 : Applied Physics
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 6 हैं ।
- प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 4 प्रश्न हैं ।
- कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
- इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
- Please check that this question paper contains 6 printed pages.
- Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
- Please check that this question paper contains 4 questions.
- Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
- 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.
व्यावहारिक भौतिकी
(सैद्धान्तिक)
(सैद्धान्तिक)
APPLIED PHYSICS
(Theory)
(Theory)
निर्धारित समय : 3 घण्टे, अधिकतम अंक : 60
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 60
निर्देश : सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
Instructions : Attempt all questions.
१. (अ) स्थिर-विद्युतिकी में गाउस का प्रमेय अभिव्यक्त कीजिए । इस प्रमेय का प्रयोग करके एक लम्बे, सीधे, आवेशित चालक के निकट किसी बिन्दु पर विद्युत्-क्षेत्र तीव्रता ज्ञात करने के लिए सूत्र की स्थापना कीजिए । ५
अथवा
एक बहुत ब‹डी समतल चादर पर विद्युत् आवेश का घनत्व ५ ucm–2 है । उससे २५ सेी की दूरी पर विद्युत्-क्षेत्र तीव्रता की गणना कीजिए ।
(ब) चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान बिन्दु आवेश पर लगा बल किन-किन घटकों पर निर्भर करता है ? बल तथा इन घटकों के बीच का सूत्र लिखिए । इस बल की दिशा निर्धारित करने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले नियम का नाम लिखिए । ५
(स) स्वच्छ परिपथ आरेख की सहायता से, एक p-n-p ट्राँजस्टर की कार्यविधि की, जंक्शन पर उपयुक्त बायस लगाए जाने पर विद्युत् आवेशों के गतिमान होने को प्रदर्शित करते हुए, व्याख्या कीजिए । ५
(a) State Gauss’ theorem in electrostatics. Apply it to establish a relation for the electric field strength at a point near a long,
straight, charged conductor.
straight, charged conductor.
OR
A very large plane sheet has a charge density of 5 ucm–2. Calculate the electric field strength at a distance of 25 cm from it.
(b) On what factors does the force experienced by a moving point charge inside a magnetic field depend ? Write the relation between the force experienced and these factors. Name the rule used to determine the direction of this force.
(c) With the help of a neat circuit diagram, explain the working of a p-n-p transistor indicating the movement of charge carriers
through it when suitable bias is applied across the junctions.