CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Bio-Technology

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Question Paper, Bio-Technology

CBSE Class-12 Exam 2017 : Bio-Technology

  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ ७ हैं ।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में २८ प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
  • इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 7 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
  • Please check that this question paper contains 28 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.
जैव-प्रौद्योगिकी
BIO-TECHNOLOGY
निर्धारित समय : ३ घण्टे, अधिकतम अंक : ७०
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 70
 
१. एक दी गई कोशिका का प्रोटीयो सक्रिय होता है । क्यों ? १
Proteome of a given cell is dynamic. Why ?
 
२. द्रव रागीयन क्या है ? १
What is lyophilization ?
 
३. जिन इन्क्यूबेटरों में प्राणी कोशिका संवर्धन किया जाता है, उनमें पानी का बर्तन हमेशा रखा जाता है । क्यों ? १
Why is a pan of water always kept in an incubator chamber, used for animal cell culture ?
 
४. प्रयोगशाला में जन्तु-कोशिकाओं का संवर्धन करते समय, संवर्ध-माध्यम की परामोलरता हमेशा ३००m Osm आस-पास रखी जाती है । क्यों ? १
While growing animal cells in a laboratory, osmolality of medium is always maintained around 300 m Osm. Why ?
 
५. DNA अनुक्रम को हमेशा ५' से ३' दिशा क्रम में क्यों लिखा जाता है ? १
Why is a DNA sequence always listed in the direction 5' to 3' ?
 
६. उस वैज्ञानिक का नाम बताइए, जिसने सरवीक्स कैंसर कोशिकाओं से पहली मानव कोशिका वंश बनाई । १
Name the scientist who established the first human cell line from cervix cancer cells.
 
७. पुनर्योगज DNA परीक्षण के लिए संवाहक का चयन महत्त्वपूर्ण होता है । इसके लिए दो कारण दीजिए । २
Choice of vector is crucial for a r-DNA experiment. Give two reasons for the same.
 

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE