CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Business Operations & Administration
Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in
CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme
Question Paper, Business Operations & Administration
Business Operations & Administration
व्यवसाय परिचालन एवं प्रशासन
BUSINESS OPERATIONS & ADMINISTRATION
खण्ड ख
SECTION I
इस खण्ड में एक-एक अंक के चौदह बहुविकल्पीय प्रश्न हैं । दिए गए विकल्पों में से एक सही विकल्प चुनिए तथा उसको अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए । सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए । १x१४=१४
This section contains fourteen multiple choice questions carrying one mark each. Select a correct option out of the given options and write the same in your
answer-book. Answer all the questions.
१. नियोजन, संगठन, निदेशन और नियंत्रण हैं
(अ) प्रबंधन के कार्य
(ब) प्रबंधन के लक्ष्य
(स) प्रबंधन के परिणाम
(द) उपर्युक्त सभी
Planning, organising, directing and controlling are the
(a) functions of management
(b) goals of management
(c) results of management
(d) All of the above
२. एक अधीनस्थ को कार्यों तथा उत्तरदायित्वों का आबंटन कहलाता है
(अ) समन्वय
(ब) विशिष्टीकरण
(स) प्रत्यायोजन
(द) नियंत्रण का विस्तार
The assignment of duties and responsibilities to a subordinate is called
(a) Coordination
(b) Specialization
(c) Delegation
(d) Span of control
३. निम्नलिखित में से कौन-सा नियंत्रण कार्य में शामिल किया जाएगा ?
(अ) कॉर्पोरेट उद्देश्यों को देखते हुए परिणामों को मापना
(ब) दिन-प्रतिदिन के कार्यों को समझाना
(स) मानकों की स्थापना करना
(द) कार्यों का आबंटन करना
Which of the following would be included in the controlling function ?
(a) Measuring results against corporate objectives
(b) Explaining routines
(c) Setting standards
(d) Giving assignments
४. इस प्रकार का नेतृत्व दूसरों से परामर्श करके निर्णय लेता है :
(अ) निरंकुश
(ब) प्रजातांत्रिक
(स) स्वतंत्र
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
This type of leadership makes decisions by consulting others :
(a) Autocratic
(b) Democratic
(c) Free rein
(d) None of the above
५. B2G का अर्थ है
(अ) Business to Government (व्यवसाय से सरकार)
(ब) Business to Consumer (व्यवसाय से उपभोक्ता)
(स) Business to Business (व्यवसाय से व्यवसाय)
(द) उपर्युक्त सभी
B2G stands for
(a) Business to Government
(b) Business to Consumer
(c) Business to Business
(d) All of the above