CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Business Studies

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

 
Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Business Studies

CBSE Class-12 Exam 2017 :  Business Studies (Set-1) 

व्यावसायिक अध्ययन
BUSINESS STUDIES
 
निर्धारित समय : ३ घण्टे
अधिकतम अंक : ८०
Time allowed : 3 hours
Maximum Marks : 80
 
१. निर्देशन के एक तत्त्व के रूप में ‘पर्यवेक्षणङ्क का अर्थ दीजिए । १
Give the meaning of ‘supervision’ as an element of directing.
 
२. ‘औपचारिकङ्क तथा ‘अनौपचारिकङ्क संगठन में ‘संप्रेषण प्रवाहङ्क के आधार पर अन्तर स्पष्ट कीजिए । १
Differentiate between ‘formal’ and ‘informal’ organisation on the basis of ‘flow of communication’.
 
३. चयन प्रक्रिया में ‘कौशल परीक्षाङ्क क्यों ली जाती है ? १
Why is ‘Aptitude Test’ conducted in the process of selection ?
 
४. भगवती इन्टरप्राइμजेज एक प्रसिद्ध ब्राण्ड के वातानुकूलन संयंत्रों के विपणन में लगी एक कम्पनी है । कम्पनी के चार मुख्य कार्यों-क्रय, विक्रय, वित्त तथा नियुक्तिकरण वाला एक
कार्यात्मक ढाँचा है । उत्पाद की माँग ब‹ढने पर कम्पनी ने अधिक कर्मचारियों की भर्ती का निर्णय लिया ।
उस अवधारणा की पहचान कीजिए जो मानव संसाधन प्रबंधक को उपलब्ध कर्मचारियों की संख्या तथा प्रकार का पता लगाने में सहायक होगी ताकि वह प्रत्येक विभाग के लिए
आवश्यक व्यक्तियों की संख्या के बारे में निर्णय ले सके तथा उनकी भर्ती कर सके । १
Bhagwati Enterprises is a company engaged in the marketing of air-conditioners of a famous brand. The company has a functional
structure with four main functions - Purchase, Sales, Finance and Staffing. As the demand for the product grew, the company decided to
recruit more employees. Identify the concept which will help the Human Resource Manager to find out the number and type of personnel available so that he could decide and recruit the required number of persons for each department.
 
५. ईशा मशीन्स १९६० से गुणवत्ता वाली सिलाई मशीनों का एक प्रसिद्ध नाम था । पिछले तीन माह में उत्पादन घटने के कारण ईशा मशीन्स के स्वामी, श्री सुरेश, व्याकुल थे । उन्होंने
उत्पादन प्रबंधक को इसके कारण का पता लगाने का निर्देश दिया । उत्पादन प्रबंधक ने विभिन्न पर्यवेक्षकों को उनके अधीन कार्य करने वाले कर्मचारियों का निष्पादन प्रतिवेदन तैयार करने का आदेश दिया ।  
उत्पादन प्रबंधक द्वारा लिए गए उस चरण की पहचान कीजिए जो प्रबंध के एक कार्य से सम्बन्धित है । १
Isha Machines was a renowned name for quality sewing machines since 1960. Mr. Suresh, the owner of Isha Machines, was worried as the
production had declined during the last three months. He directed the Production Manager to find out the reason. The Production Manager
ordered the different supervisors to prepare a performance report of the workers working under them.
Identify the step taken by the Production Manager that is related to one of the functions of management.
 
६. ‘पूँजी संरचनाङ्क का क्या अर्थ है ? १
What is meant by ‘Capital Structure’ ?
 

Click Here to Download

CBSE Class-12 Exam 2017 :  Business Studies (Set-2) 

व्यावसायिक अध्ययन
BUSINESS STUDIES
 
निर्धारित समय : ३ घण्टे
अधिकतम अंक : ८०
Time allowed : 3 hours 
Maximum Marks : 80
 
१. ‘पूँजी संरचनाङ्क का क्या अर्थ है ? १
What is meant by ‘Capital Structure’ ?
 
२. चयन प्रक्रिया में ‘कौशल परीक्षाङ्क क्यों ली जाती है ? १
Why is ‘Aptitude Test’ conducted in the process of selection ?
 
३. मानसी अपनी भतीजी, रिधिमा, को उसके जन्म-दिन के लिए एक बैग ख़रीदने के लिए ‘मेगा स्टोर्सङ्क ले गई । वह बहुत हर्षित हुई जब बैग के भुगतान के साथ उसे मुμफ्त में एक पेंसिल बॉक्स मिला । कम्पनी द्वारा उपयोग की गई विक्रय प्रवर्तन की तकनीक की पहचान कीजिए । १
Mansi took her niece, Ridhima, for shopping to ‘Mega Stores’ to buy her a bag for her birthday. She was delighted when on payment of the bag she
got a pencil box along with the bag free of cost. Identify the technique of sales promotion used by the company.

Click Here to Download

CBSE Class-12 Exam 2017 :  Business Studies (Set-3) 

व्यावसायिक अध्ययन
BUSINESS STUDIES
 
निर्धारित समय : ३ घण्टे
अधिकतम अंक : ८०
Time allowed : 3 hours 
Maximum Marks : 80
 
१. चयन प्रक्रिया में ‘कौशल परीक्षाङ्क क्यों ली जाती है ? १
Why is ‘Aptitude Test’ conducted in the process of selection ?
 
२. ईशा मशीन्स १९६० से गुणवत्ता वाली सिलाई मशीनों का एक प्रसिद्ध नाम था । पिछले तीन माह में उत्पादन घटने के कारण ईशा मशीन्स के स्वामी, श्री सुरेश, व्याकुल थे । उन्होंने
उत्पादन प्रबंधक को इसके कारण का पता लगाने का निर्देश दिया । उत्पादन प्रबंधक ने विभिन्न पर्यवेक्षकों को उनके अधीन कार्य करने वाले कर्मचारियों का निष्पादन प्रतिवेदन तैयार करने का आदेश दिया । उत्पादन प्रबंधक द्वारा लिए गए उस चरण की पहचान कीजिए जो प्रबंध के एक कार्य से सम्बन्धित है । १
Isha Machines was a renowned name for quality sewing machines since 1960. Mr. Suresh, the owner of Isha Machines, was worried as the production had declined during the last three months. He directed the Production Manager to find out the reason. The Production Manager ordered the different supervisors to prepare a performance report of the workers working under them.
Identify the step taken by the Production Manager that is related to one of the functions of management.
Edit your toolbar now!

download

(E-Book) CBSE Board Class 12th Papers PDF : Business studies

Click Here to Download

Courtesy: CBSE