CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Cost Accounting
Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in
CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme
Cost Accounting
Cost Accounting
लागत लेखांकन
COST ACCOUNTING
सामान्य निर्देश :
प्रश्न सं. १ से १० तक बहुविकल्पी प्रश्न हैं । दिए गए विकल्पों में से एक सही विकल्प को चुनिए और उसको अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए ।
General Instructions :
Questions No. 1 to 10 are Multiple Choice Questions. Choose the correct option out of the given options and write the same in your answer-sheet.
१. कैंटीन के लिए सबसे उपयुक्त लागत विधि है १
(अ) परिचालन लागत विधि
(ब) ठेका लागत विधि
(स) समूह लागत विधि
(द) प्रक्रिया लागत विधि
The best method of costing for a Canteen is
(a) Operating costing
(b) Contract costing
(c) Batch costing
(d) Process costing
२. परिचालन लागत विधि की विशेषता है १
(अ) किया जाने वाला कार्य लम्बी अवधि का होता है
(ब) कार्य की विशिष्ट प्रकृति
(स) लागत का स्थायी और परिवर्तनशील में वर्गीकरण
(द) इनमें से सभी
The feature of operating costing is
(a) Work undertaken is of long duration
(b) Unique nature of work
(c) Classification of costs into fixed and variable
(d) All of these