CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Electrical Machines

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

    Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Electrical Machines

Electrical Machines

विद्युत् मशीनें
(सैद्धान्तिक) प्रश्न-पत्र-II

ELECTRICAL MACHINES

(Theory) Paper II

 

निर्देश : सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
Instructions : Attempt all questions.

खण्ड अ
SECTION A

१. किन्हीं सात प्रश्नों के उत्तर दीजिए : १x ७=७
(क) एक परिणामित्र में शून्य भार पर धारा
(i) उच्च शक्ति गुणांक पर बहुत कम परिमाण की होती है
(ii) निम्न शक्ति गुणांक पर बहुत कम परिमाण की होती है
(iii) निम्न शक्ति गुणांक पर बहुत अधिक परिमाण की होती है
(iv) उच्च शक्ति गुणांक पर बहुत अधिक परिमाण की होती है

(ख) ऐसी हानियाँ जो एक परिणामित्र में नहीं होतीं एवं जो घूने वाली (रोटेटग) विद्युत् मशीनों में होती हैं, हैं
(i) हिस्टेरिसिस एवं भँवर धारा हानियाँ
(ii) घर्षण एवं qवडेμज हानियाँ
(iii) ताम्र हानियाँ
(iv) चुम्बकीय हानियाँ

(ग) एक दिष्ट धारा मोटर में, यांत्रिक हानियाँ मुख्यत: किसके कारण होती हैं ?
(i) वोल्टता
(ii) धारा
(iii) गति
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(घ) तुल्यकाली चाल पर एक-कलीय प्रेरण मोटर का बल-आघूर्ण निम्नलिखित होता है :
(i) शून्य
(ii) धनात्मक
(iii) ॠणात्मक
(iv) गुणात्मक

(ङ) नमी वाले स्थान में प्रयुक्त एक दिष्ट धारा मोटर में कार्बन ब्रश और कम्यूटेटर के किस भाग पर अधिक घिसावट और नुकसान होगा ?
(i) धनात्मक टर्मिनल पर
(ii) ॠणात्मक टर्मिनल पर
(iii) धनात्मक एवं ॠणात्मक दोनों टर्मिनल पर
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE