CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Engineering Science
Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in
CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme
Question Paper, Engineering Science
CBSE Class-12 Exam 2017 : Engineering Science
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 4 हैं ।
- प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 8 प्रश्न हैं ।
- कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
- इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
- Please check that this question paper contains 4 printed pages.
- Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
- Please check that this question paper contains 8 questions.
- Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
- 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.
अभियांत्रिकी विज्ञान
(ऑटो ोबाइल तकनीकी, संरचना एवं निर्माण तथा वातानुकूलन एवं प्रशीतन के लिए समान)
(सैद्धान्तिक) प्रश्न-पत्र ख
(ऑटो ोबाइल तकनीकी, संरचना एवं निर्माण तथा वातानुकूलन एवं प्रशीतन के लिए समान)
(सैद्धान्तिक) प्रश्न-पत्र ख
ENGINEERING SCIENCE
(Common for Automobile Technology, Structure & Fabrication
and Air-Conditioning & Refrigeration)
(Theory) Paper I
(Common for Automobile Technology, Structure & Fabrication
and Air-Conditioning & Refrigeration)
(Theory) Paper I
निर्धारित समय : 3 घण्टे, अधिकतम अंक : 70
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 70
भाग - I
इंजीनियरिंग ड्राइंग
PART – I
ENGINEERING DRAWING
इंजीनियरिंग ड्राइंग
PART – I
ENGINEERING DRAWING
निर्देश : सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
Instructions : Attempt all questions.
१. एक सम षड्भुजाकार पिरामिड जिसकी आधार भुजा ३० मिमी तथा अक्ष की लम्बाई ७४ मिमी है, एच.पी. पर अपने आधार पर इस प्रकार से टिका है कि इसकी एक आधार भुजा वी.पी. के समानान्तर है । इसे एक सेक्शन प्लेन, जो एच.पी. पर लम्बवत् है तथा वी.पी. से ३५ पर झुका है, इस पिरामिड को इसके अक्ष से गुμजरते हुए काटता है । इसका छेदित सम्मुख दृश्य तथा ऊपरी दृश्य बनाइए । १५
A regular hexagonal pyramid of base side 30 mm and axis 74 mm long, is resting on its base on HP in such a way that one side of the base is parallel to VP. It is cut by a section plane, perpendicular to HP and inclined at 35 to VP and passes through the axis of the pyramid. Draw its sectional front view and top view.
A regular hexagonal pyramid of base side 30 mm and axis 74 mm long, is resting on its base on HP in such a way that one side of the base is parallel to VP. It is cut by a section plane, perpendicular to HP and inclined at 35 to VP and passes through the axis of the pyramid. Draw its sectional front view and top view.
२. एक पंचभुजाक ार प्रिμज्म, जिसकी आधार भुजा ४० मिमी तथा ऊँचाई ८० मिमी है, एच.पी. पर अपने आधार पर टिका है । इसकी एक आधार भुजा वी.पी. के समानान्तर और प्रेक्षक के समीप है । इसे एक सेक्शन प्लेन, जो वी.पी. पर लम्बवत् है और एच.पी. पर ३५ से झुका है, प्रिμज्म के अक्ष पर एक बिन्दु जो आधार से ३० मिमी ऊपर है, गुμजरते हुए काटता है । कटे हुए प्रिμज्म की पाश्र्वीय (लेटरल) सतहों का विस्तार चित्र बनाइए । १५
A pentagonal prism of base side 40 mm and height 80 mm is resting onits base on HP. Its one base side is parallel to VP and nearest to the observer. It is cut by a section plane, perpendicular to VP and inclined at 35 to HP and passes through a point on the axis, 30 mm above the base of the prism. Draw the development of the lateral surfaces of the truncated prism.