CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Heritage Crafts

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Question Paper, Heritage Crafts

CBSE Class-12 Exam 2017 : Heritage Crafts

  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 8 हैं ।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 22 प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
  • इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 8 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
  • Please check that this question paper contains 22 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.
धरोहर शिल्प
HERITAGE CRAFTS
निर्धारित समय : 3 घण्टे, अधिकतम अंक : 70
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 70
 
खण्ड क
SECTION A
 
नोट : निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जो प्रत्येक ५ वाक्यों से अधिक न हो । १x ५=५
Note : Answer any five of the following questions in not more than 5 sentences each.
 
१. एक ऐसे पारम्परिक शिल्प का उदाहरण दीजिए जिसने एक समकालीन कृत्य पाया है ।
Give an example of a traditional craft that has found a contemporary function.
 
२. ऐसे चार शिल्पों के नाम बताइए जिनमें महिलाओं की अधिकतम भागीदारी है ।
Name four such crafts that have maximum participation by women.
 
३. २०वीं सदी के दौरान भारतीय हस्तशिल्पों के पुनरुद्धार में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले चार व्यक्तियों के नाम बताइए ।
Name four persons who have contributed significantly in the revival of Indian handicrafts during 20th century.
 
४. भारत में किस राज्य के समुदाय बेंत और बाँस के उत्पादों के साथ जु‹डे हुए हैं ?
The communities of which State in India are linked with cane and bamboo products ?
 
५. ऐसे दो शिल्पों के नाम बताइए जो कि विशेष शिल्प समुदायों द्वारा किए जाते हैं ।
Name two crafts which are carried out by specialized craft communities.
 
६. ऐसे दो शिल्पों के नाम बताइए जो कि एक सामूहिक गतिविधि हैं और कार्य को पूर्ण करने के लिए विभिन्न शिल्पकारों की भागीदारी की μजरूरत प‹डती है ।
Name two crafts which are a group activity and need the involvement of different artisans for the completion of the task.

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE