CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Human Rights And Gender Studies

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Question Paper, Human Rights And Gender Studies

CBSE Class-12 Exam 2017 : Human Rights And Gender Studies

  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 6 हैं ।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 22 प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
  • इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 6 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
  • Please check that this question paper contains 22 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.
मानव अधिकार और लैंगिक (जेण्डर) अध्ययन
HUMAN RIGHTS AND GENDER STUDIES
 
निर्धारित समय : 3 घण्टे, अधिकतम अंक : 70
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 70
 
१. ‘राष्ट्रीय महिला आयोगङ्क का गठन क्यों किया गया था ? १
Why was the ‘National Commission for Women’ established ?

२. ‘नारीवादङ्क शब्द को परिभाषित कीजिए । १
Define the term ‘feminism’.

३. एक समावेशी समाज बनाने में जेण्डर को मुख्यधारा में लाने की भूमिका क्या है ? १
What is the role of gender mainstreaming in the formation of an inclusive society ?

४. ‘घरेलू qहसा से महिला संरक्षण अधिनियम, २००५ङ्क के महत्त्व का उल्लेख कीजिए । १
Mention the significance of ‘Protection of Women from Domestic Violence Act, 2005’. 
 

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE