CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Insurance

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

    Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Insurance

Insurance

बीमा​

INSURANCE

१. सामान्य बीमा व्यवसाय का उद्देश्य क्या है ? १
What is the aim of the general insurance business ?

२. क्या  ७५ करो‹ड की प्रदत्त पूँजी रखने वाली कम्पनी भारत में सामान्य बीमा व्यवसाय कर सकती है ? १
Can a company having a paid-up capital of rs 75 crores do general insurance business in India ?
 
३. अग्नि बीमा पॉलिसियाँ कितनी अवधि के लिए निर्गमित की जाती हैं ? १
For what period are fire insurance policies issued ?

४. किस प्रकार का समुद्री बीमा मार्गस्थ वस्तुओं के बीमा से सम्बन्धित है ? १
Which type of marine insurance is concerned with the insurance of goods in transit ?

५. समुद्री ‘हलङ्क बीमा का क्या अर्थ है ? १
What is meant by marine hull insurance ?

६. चोरी तथा घर तो‹डकर घुसने से होने वाली हानि का बीमा किस प्रकार के सामान्य बीमा के अन्तर्गत होता है ? १
Under what type of general insurance are the losses suffered on account of theft and housebreaking covered ?

७. मोटर कार बीमा के अन्तर्गत उपलब्ध दो प्रकार की पॉलिसियों के नाम लिखिए । १
Name the two types of policies available under Motor Car Insurance

८. व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसियाँ किस लिए ली जाती हैं ? १
For what are personal accident policies taken ?

९. चिकित्सा-दावा (मेडी-क्ले) पॉलिसी का क्या अर्थ है ? १
What is meant by a Medi-claim policy ?

१०. बीमा-योग्य हित का क्या अर्थ है ? समझाइए । २
What is meant by insurable interest ? Explain.

११. महेन्द्र एक बैेंक ॠण लेता है । स्वामी बैंक को महेन्द्र द्वारा चूक किए जाने पर ॠण का भुगतान करने का लिखित वचन देता है । कारण देते हुए बताइए कि क्या यह एक बीमा का
अनुबन्ध है । २
Mahendra obtains a bank loan. Swami gives a written undertaking to the bank to repay this loan if Mahendra fails to do so. State giving reason whether it is a contract of insurance.

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE