CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Library Systems And Resource Management

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

    Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Question Paper,Library Systems And Resource Management

Library Systems And Resource Management

  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 6 हैं ।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 31 प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
  • इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 6 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
  • Please check that this question paper contains 31 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.

पुस्तकालय प्रणालियाँ एवं संसाधन प्रबंधन

LIBRARY SYSTEMS AND RESOURCE MANAGEMENT

निर्देश : सभी खण्डों के प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

 Instruction : Answer all sections.

खण्ड क

(निबन्धात्मक प्रश्न)

SECTION A
(Essay Type Questions)

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक ४० पंक्तियों में दीजिए । ७x२=१४
Answer the following questions in 40 lines each.

१. संप्राप्ति क्या है ? पुस्तकालयाध्यक्षों के द्वारा धारावाहिकों (ीशीळरश्री) की संप्राप्ति करते हुए किन समस्याओं का सामना करना प‹डता है ?

अथवा

पुस्तक आपूर्तिकर्ताओं का चुनाव करते हुए पुस्तकालय किन पद्धतियों का पालन करते हैं ?

सुविधा कार्यालय समिति (गुड ऑफिसिस कमिटी) (GOC) क्या है ?
What is Acquisition ? What are the problems faced by librarians while doing serials acquisition ?

OR

What are the practices followed by libraries for the choice of suppliers ?
What is Good Offices Committee (GOC) ?
२. किसी प्रलेख को प्राप्त करने के बाद पुस्तकालय कर्मियों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न क्रियाकलापों का वर्णन कीजिए ।

अथवा

किसी धारावाहिक (डशीळरश्र) की परिभाषा लिखिए । स्कूल पुस्तकालय में धारावाहिकों के ग्राहक बनने की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए ।
Describe the various activities performed by library professionals after the acquisition of a document.

OR

Define a Serial. Describe the procedure of subscription of serials in the
school library.

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE