CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Office Communication
Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in
CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme
Question Paper, Office Communication
CBSE Class-12 Exam 2017 : Office Communication
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 6 हैं ।
- प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 20 प्रश्न हैं ।
- कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
- इस प्रश्न-पत्र को पढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
- Please check that this question paper contains 6 printed pages.
- Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
- Please check that this question paper contains 20 questions.
- Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
- 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.
कार्यालय संसूचन
(सैद्धान्तिक) प्रश्न-पत्र III
(सैद्धान्तिक) प्रश्न-पत्र III
OFFICE COMMUNICATION
(Theory) Paper III
(Theory) Paper III
निर्धारित समय : 3 घण्टे, अधिकतम अंक : 60
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 60
खण्ड I
SECTION I
इस खण्ड से किन्हीं छ: प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
Answer any six questions from this section.
१. आँकडों का क्या अर्थ है ? २
What is meant by data ?
२. द्वितीयक आँक‹डे एकत्रित करने के किन्हीं दो स्रोतों का उल्लेख कीजिए । २
State any two sources of collecting secondary data.
३. ‘चार्ट का क्या अर्थ है ? २
What is meant by ‘charts’ ?
What is meant by ‘charts’ ?
४. दंड आरेख का अर्थ दीजिए । २
Give the meaning of bar diagram.
५. व्यापारिक संदर्भ पत्र क्या होते हैं ? २
What are trade reference letters ?
६. साख पत्र का क्या अर्थ है ? २
What is meant by a letter of credit ?
७. किसी परिचय पत्र में दी जाने वाली सूचना का उल्लेख कीजिए । २
State the information that is provided in a letter of introduction.