CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Political Science

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

 
Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Political Science

CBSE Class-12 Exam 2017 :  Political Science (Set -1)

राजनीति विज्ञान

POLITICAL SCIENCE

१. रूस तथा भारत दोनों द्वारा की गई परिकल्पना के अनुसार बहु-ध्रुवीय विश्व की किसी एक विशेषता को उजागर कीजिए । १
Highlight any one feature of the multi-polar world as visualised by both Russia and India.
 
२. ‘ऑपरेशन इराकी फ्रीडम (इराकी मुक्ति अभियान)ङ्क का क्या महत्त्व था ? १
What was the significance of ‘Operation Iraqi Freedom’ ?
 
३. एक उपयुक्त उदाहरण द्वारा दर्शाइए कि यह आवश्यक नहीं है कि वैश्वीकरण सदैव सकारात्मक ही हो । १
Give a suitable example to show that globalisation need not always be positive.
 
४. जनता के विभिन्न वर्गों के लिए विकास का अर्थ अलग-अलग क्यों होता है ? १
Why does development have different meanings for different sections of the people ?
 
५. दो समुदायों के बीच qहसा को लोकतंत्र के लिए ख़तरा क्यों माना जाता है ? १
Why is violence between two communities considered as a threat to democracy ?
६. गुटनिरपेक्षता की नीति भारत के लिए अपने हित साधनों की दृष्टि से कैसे सहायक रही ? २
In which way did the policy of Non-Alignment serve India’s interests ?
 
७. १९४० के दशक की उन दो राजनीतिक घटनाओं का विश्लेषण कीजिए जो पाकिस्तान की स्थापना के निर्णय के लिए उत्तरदायी थीं । २१=२
Analyse the two political developments of 1940s that led to the decision
for the creation of Pakistan.
 
 

Click Here to Download Set-1

CBSE Class-12 Exam 2017 :  Political Science (Set -2)

राजनीति विज्ञान

POLITICAL SCIENCE

  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ १६ हैं ।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में २७ प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
  • इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 16 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
  • Please check that this question paper contains 27 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.

Click Here to Download Set-2

CBSE Class-12 Exam 2017 :  Political Science (Set -3)

राजनीति विज्ञान

POLITICAL SCIENCE

१. जनता के विभिन्न वर्गों के लिए विकास का अर्थ अलग-अलग क्यों होता है ? १
Why does development have different meanings for different sections of the people ?
 
२. रूस तथा भारत दोनों द्वारा की गई परिकल्पना के अनुसार बहु-ध्रुवीय विश्व की किसी एक विशेषता को उजागर कीजिए । १
Highlight any one feature of the multi-polar world as visualised by both Russia and India.
 
३. विश्व के विभिन्न भागों में खनिज उद्योग की आलोचना तथा विरोध क्यों होता है ? कोई एक प्रमुख कारण दीजिए । १
Why does mineral industry invite criticism and resistance in various parts of the globe ? Give any one major reason.
 
४. दो समुदायों के बीच qहसा को लोकतंत्र के लिए ख़तरा क्यों माना जाता है ? १
Why is violence between two communities considered as a threat to democracy ?
 
५. ‘ऑपरेशन इराकी फ्रीडम (इराकी मुक्ति अभियान)ङ्क का क्या महत्त्व था ? १
What was the significance of ‘Operation Iraqi Freedom’ ?
 
६. पंजाब में सामान्य स्थिति बहाल करने में राजीव गांधी ह्न लोंगोवाल समझौता कहाँ तक सफल रहा ? २
How far did the Rajiv Gandhi  Longowal Accord succeed in bringing normalcy in Punjab ?
 
७. गुटनिरपेक्षता की नीति भारत के लिए अपने हित साधनों की दृष्टि से कैसे सहायक रही ? २
In which way did the policy of Non-Alignment serve India’s interests ?

 

Click Here to Download Set-3

Courtesy: CBSE