CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Taxation
Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in
CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme
Taxation
Taxation
कराधान
TAXATION
१. आयकर अधिनियम, १९६१ की धारा ८० सी के अन्तर्गत जीवन बीमा प्रीमियम भुगतान से सम्बन्धित कटौती के नियम क्या हैं ? १
What are the rules for deduction for payment of Life Insurance Premium under Section 80 C of the Income Tax Act, 1961 ?
२. निर्धारण वर्ष २०१६ ह्न १७ के लिए आयकर अधिनियम, १९६१ की धारा ८० सी सी डी के अन्तर्गत केन्द्रीय सरकार पेंशन स्कीम में एक कर्मचारी द्वारा अंशदान की कटौती की मात्रा का
उल्लेख कीजिए । १
State the quantum of deduction for the Assessment year 2016 – 17 in respect of contribution by the employee to Pension Scheme of the Central Government under Section 80 CCD of the Income Tax Act, 1961.
३. उन दो कोषों के नाम दीजिए जो अंशदान पर १००% कटौती के लिए योग्य हैं । १
Name two funds to which donations made are eligible for 100% deductions.
४. ______________ से अधिक की लॉटरी अथवा क्रॉसवर्ड पμजल अथवा कार्ड गे, आदि पर जीत की राशि पर भी स्रोत पर कर कटौती की जाती है । १
Winnings from lottery or crossword puzzle or card game, etc. exceeding Rs _________ are also subject to deduction of tax at source.
५. क्या ६० वर्ष से कम आयु का एक निवासी व्यक्ति जिसकी व्यवसाय अथवा पेशे से कोई आय नहीं है अग्रि कर भुगतान के लिए उत्तरदायी नहीं है ? १
Is a resident individual who is below 60 years of age, and not having any income from business or profession, not liable to pay advance tax ?
६. वस्तुओं के किन्हीं दो उदाहरणों का उल्लेख कीजिए जिन पर वैट नहीं लगाया जाता है । १
State any two examples of goods on which VAT is not levied.
७. ऐसी किन्हीं दो प्रकार की वस्तुओं के नाम दीजिए जिन्हें ‘घोषित वस्तुओंङ्क के वर्ग में सम्मिलित किया गया है । १
Name any two types of goods that are included in the category of ‘declared goods’.
८. वैट प्रारम्भ करने की आवश्यकता के किन्हीं दो बिन्दुओं का उल्लेख कीजिए । १
Give any two points stating the need for introducing VAT.
९. सेवा कर में ‘EASIEST स्कीमङ्क क्या है ? १
What is the ‘EASIEST Scheme’ in Service Tax ?
१०. श्री एक्स ने अपने स्वयं, पत्नी तथा बच्चों के लिए निरोधक स्वास्थ्य जाँच के लिए ३०,००० तथा अपने पर आश्रित माता-पिता के लिए ४०,००० का भुगतान किया । आयकर
Mr. X paid rs 30,000 for preventive health check up of himself, his wife and his children and rs 40,000 for his dependent parents. Calculate the maximum amount deductible under Section 80 D of the Income Tax Act, 1961.