CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Traditional Indian Textiles

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

    Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Traditional Indian Textiles

Traditional Indian Textiles

परम्परागत भारतीय वस्त्र​

TRADITIONAL INDIAN TEXTILES

सामान्य निर्देश :
(i) सभी खण्डों के उत्तर दीजिए ।
(ii) जहाँ सम्भव है, अपने उत्तरों को चित्रित कीजिए ।

General Instructions :
(i) Attempt all sections.
(ii) Illustrate your answers wherever possible.

खण्ड अ​​

SECTION A

१. निम्नलिखित पदों को १ - २ वाक्यों (प्रत्येक) में समझाइए : १x५=५
(क) शैडो वर्क (Shadow work)
(ख) बाघ
(ग) पश्मीना
(घ) पोचा पिलिया
(ङ) अलीμजरिन (Alizarine)

Explain the following terms in 1 – 2 sentences each :
(a) Shadow work
(b) Bagh
(c) Pashmina
(d) Pomcha Piliya
(e) Alizarine

२. बताइए कि निम्नलिखित कथन सही हैं या गलत : १x५=५
(क) चम्बा की क‹ढाई में मोटिफ कडा फारसी (Persian) प्रभाव दर्शाते हैं ।
(ख) तेलिया रुमाल नवजात शिशु की माँ को भेंट किए जाते थे ।
(ग) qसगल इकत्त में मोटिफों की अच्छी तरह से परिभाषित स्पष्ट रूपरेखाएँ होती हैं ।
(घ) कलमकारी में नीला रंग भगवान कृष्ण को चित्रित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ।
(ङ) छपाई से पहले कप‹डों को चिकना परिसज्जन (smooth finish) करने के लिए माँड दिया जाता है ।
State whether the following statements are True or False :
(a) Motifs in Chamba embroidery depict a strong Persian influence.
(b) Telia Rumals were gifted to the mothers of newborns.
(c) Motifs have well defined clear outlines in single ikat.
(d) Blue colour is used to depict Lord Krishna in Kalamkaris.
(e) Fabrics are starched before printing to give a smooth finish to the fabric.

खण्ड ब

SECTION B

सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।
All questions are compulsory.

३. पीपली एपलीक काम से क्या उत्पाद बनाए जाते हैं ? २
What are the products made with Pipli applique work ?

४. राजस्थान में बँधेज कप‹डों के उत्पादन केन्द्रों की सूची बनाइए । २
List the centres producing bandhej fabrics in Rajasthan.

५. डबल-इकत्त (double-ikat) तकनीक समझाइए । पारम्परिक डबल-इकत्त कपडे का एक उदाहरण दीजिए । १+१
Explain the double-ikat technique. Give an example of a traditional double-ikat fabric.

६. प्राकृतिक रंगों (वूशी) के दो स्रोत व उनसे प्राप्त होने वाले रंग बताइए । १+१
Give two sources of natural dyes and the colours obtained from them.

७. श्रीकलाहस्ती में कलमकारी के डिμजाइनों का क्या प्रेरणा स्रोत है ? दो उदाहरण दीजिए । २
What is the source of inspiration for designs of Kalamkaris in Srikalahasti ? Give two examples.

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE