CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Travel Agency And Tour Operation Business

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

    Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Question Paper, Travel Agency And Tour Operation Business

Travel Agency And Tour Operation Business

  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 12 हैं ।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 26 प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
  • इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 12 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
  • Please check that this question paper contains 26 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.

यात्रा ऐजेंसी तथा पर्यटन संचालन व्यवसाय

TRAVEL AGENCY AND TOUR OPERATION BUSINESS

खण्ड क (प्रत्येक १ अंक)
PART A (1 mark each)
बहुविकल्पीय प्रश्न
    Multiple Choice Questions 


१. ‘‘दुनिया देखोङ्कङ्क पैकेज यात्रा किस कम्पनी का प्रस्ताव है ?
(क) कॉक्स एन्ड qकग्स (उेु । घळपसी)
(ख) मेक माई ट्रिप (चरज्ञश चू ढीळ)ि
(ग) यात्रा.कॉ (धरींीर.लो)
(घ) थॉ स कुक (ढहोरी उेज्ञ)

Which company offers ‘‘Duniya Dekho’’ package tour ?
(a) Cox & Kings
(b) Make My Trip
(c) Yatra.com
(d) Thomas Cook

२. यात्रा कार्यक्रम क्या है ?
(क) यह एक पासपोर्ट है ।
(ख) यह उस स्थान का नक्शा है जहाँ पर्यटक जा रहा है ।
(ग) यह पर्यटक द्वारा भरने के लिए एक फर्ॉ है ।
(घ) यह यात्रा की विस्तृत योजना है, खासतौर से अनुकूल तिथियों के साथ उन जाने वाले स्थानों की सूची है ।

What is an itinerary ?
(a) It is a passport.
(b) It is the map of the place where the tourist is visiting.
(c) It is a form to be filled by the tourist.
(d) It is a detailed plan for a journey, especially a list of places to visit with corresponding dates.

३. श्रीमान् सुनील, qसगापुर की यात्रा के समय अपने सामान, स्वास्थ्य व किसी प्रकार के संकट से सुरक्षा चाहते हैं । यह कैसे किया जा सकता है ?
(क) पुलिस की सहायता से
(ख) ट्रैवेल इन्शुरेंस ख़रीदने से
(ग) ट्रैवेल एजेंट की मदद से
(घ) एक डॉक्टर की सलाह से

Mr. Sunil wanted to safeguard his luggage, health or any other risk while
travelling to Singapore. How can this be done ?
(a) By taking assistance of the Police
(b) By purchasing Travel Insurance
(c) By taking help of a Travel Agent
(d) By consulting a doctor 

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE