CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Mass Media Studies

Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in

Class 12 papers

CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme

Question Paper, Mass Media Studies

CBSE Class-12 Exam 2017 : Mass Media Studies

  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 5 हैं ।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में २५ प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
  • इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
  • Please check that this question paper contains 5 printed pages.
  • Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
  • Please check that this question paper contains 25 questions.
  • Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
  • 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.
जनसंचार माध्यमों का अध्ययन
MASS MEDIA STUDIES
 
खण्ड क
PART A
१. द्वि-चरण प्रवाह सिद्धांत (Two-Step Flow Theory) के दो चरण क्या हैं ? १
What are the two stages in Two-Step Flow Theory ?
 
२. समाचार को परिभाषित कीजिए । १
Define News.
 
३. ऑल इंडिया रेडियो (ए.आई.आर.) के प्रथम नियंत्रक कौन थे ? १
Who was the first controller of All India Radio (AIR) ?
 
४. इंटरनेट के विकास में किन देशों का योगदान रहा ? १
Which countries contributed towards the evolution of Internet ?
 
५. μिफल्म विश्लेषण क्या है ? १
What is film analysis ?
 
६. २१वीं सदी में किस जनसंचार माध्यम ने सर्वाधिक सामाजिक परिवर्तन किए हैं ? १
Which mode of mass media has made the most social changes in the 21st century ?
 
७. नीतिकथा (कल्पित कहानी) में मुख्य पात्र कौन होते हैं ? १
Who are the main characters of a fable ?
 
८. आर. एण्ड डी. (R & D) तथा यू.एस.पी. (USP) का पूर्ण रूप लिखिए । १
Write the full form of R & D and USP.
 
खण्ड ख
PART B
९. २१वीं सदी में लोकतंत्र पर अमत्र्य सेन के क्या विचार थे ? ३
What were Amartya Sen’s views on democracy in the 21st century ?
 
१०. नव-यथार्थवाद पर एक टिप्पणी लिखिए । ३
Write a note on Neo-Realism.
 
११. छापाखाना के विकास में औद्योगिक क्रांति ने किस तरह अग्रणी भूमिका निभाई ? ३
How did the Industrial Revolution lead to the spread of the printing press ?
 
१२. सोप-ओपेरा की स्क्रिप्ट और संरचना पर टिप्पणी कीजिए । ३
Comment on the script and structure of a soap opera.
 
१३. इंटरनेट के मौलिक संचार वलयों (बिन्दुओं) को स्पष्ट कीजिए । ३
Explain Internet’s fundamental communication rings.

Click Here to Download 

Courtesy: CBSE