CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Air-Conditioning And Refrigeration
Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in
CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme
Question Paper, Air-Conditioning And Refrigeration
CBSE Class-12 Exam 2017 : Air-Conditioning And Refrigeration III
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 10 हैं ।
- प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 14 प्रश्न हैं ।
- कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
- इस प्रश्न-पत्र को पढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
- Please check that this question paper contains 10 printed pages.
- Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
- Please check that this question paper contains 14 questions.
- Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
- 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.
वातानुकूलन एवं प्रशीतन - III
(सैद्धान्तिक)
(सैद्धान्तिक)
AIR-CONDITIONING AND REFRIGERATION – III
(Theory)
(Theory)
निर्धारित समय : 2 घण्टे, अधिकतम अंक : 40
Time allowed : 2 hours, Maximum Marks : 40
भाग क
SECTION A
निर्देश : भाग क से किन्हीं पन्द्रह प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
Instructions : Attempt any fifteen questions from Section A.
१. सही उत्तर का चयन कीजिए : १x१५=१५
Choose the correct answer :
(i) साइक्रोीट्रिक चार्ट पर ऊध्र्वाधर तथा एकसमान अन्तराली रेखाएँ क्या दर्शाती हैं ?
(क) ड्राई बल्ब तापमान
(ख) आद्र्र बल्ब तापमान
(ग) ओसांक (ड्यू पॉइन्ट) तापमान
(घ) स्पेसिफिक ह्यूमिडिटी
The vertical and uniformly spaced lines on a psychrometric chart
indicate
(a) dry bulb temperature
(b) wet bulb temperature
(c) dew point temperature
(d) specific humidity
Choose the correct answer :
(i) साइक्रोीट्रिक चार्ट पर ऊध्र्वाधर तथा एकसमान अन्तराली रेखाएँ क्या दर्शाती हैं ?
(क) ड्राई बल्ब तापमान
(ख) आद्र्र बल्ब तापमान
(ग) ओसांक (ड्यू पॉइन्ट) तापमान
(घ) स्पेसिफिक ह्यूमिडिटी
The vertical and uniformly spaced lines on a psychrometric chart
indicate
(a) dry bulb temperature
(b) wet bulb temperature
(c) dew point temperature
(d) specific humidity
(ii) ड्राई बल्ब तापमान तथा आद्र्र (वेट) बल्ब तापमान के बीच अन्तर को क्या कहते हैं ?
(क) ड्राई बल्ब डिप्रेशन
(ख) आद्र्र (वेट) बल्ब डिप्रेशन
(ग) ड्यू पॉइन्ट डिप्रेशन
(घ) डिग्री ऑफ सैचुरेशन
The difference between the dry bulb temperature and the wet bulb
temperature is called
(a) dry bulb depression
(b) wet bulb depression
(c) dew point depression
(d) degree of saturation
Click Here to Download
CBSE Class-12 Exam 2017 : Air-Conditioning And Refrigeration IV
वातानुकूलन एवं प्रशीतन - IV
(सैद्धान्तिक)
(सैद्धान्तिक)
AIR-CONDITIONING AND REFRIGERATION – IV
(Theory)
(Theory)
निर्धारित समय : 2 घण्टे, अधिकतम अंक : 40
Time allowed : 2 hours, Maximum Marks : 40
भाग क
SECTION A
निर्देश : किन्हीं तेरह प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
Instructions : Attempt any thirteen questions
१. पूर्ण वातानुकूलन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा अति आवश्यक है ? १
(i) तापमान का नियंत्रण
(ii) तापमान तथा आद्र्रता का नियंत्रण
(iii) तापमान, आद्र्रता तथा वायु की गुणवत्ता का नियंत्रण
Which of the following is essential for complete air-conditioning ?
(i) Control of temperature
(ii) Control of temperature and humidity
(iii) Control of temperature, humidity and air quality
(i) तापमान का नियंत्रण
(ii) तापमान तथा आद्र्रता का नियंत्रण
(iii) तापमान, आद्र्रता तथा वायु की गुणवत्ता का नियंत्रण
Which of the following is essential for complete air-conditioning ?
(i) Control of temperature
(ii) Control of temperature and humidity
(iii) Control of temperature, humidity and air quality
२. निम्नलिखित में से कौन-सा वातानुकूलन के लिए प्रयोग में नहीं लाया जाता है ? १
(i) पंखे
(ii) ब्लोअर्ज
(iii) एग्झॉस्टर
(iv) कम्प्रेसर
Which of the following is not used in air-conditioning ?
(i) Fans
(ii) Blowers
(iii) Exhauster
(iv) Compressor
३. एक खिडकीनु ा एयर-कंडीशनर में निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्रेसर प्राय: प्रयोग में लाया
जाता है ? १
(i) रोटरी कम्प्रेसर
(ii) रेसिप्रोकेqटग कम्प्रेसर
(iii) हरमेटिकली सील्ड कम्प्रेसर
(iv) स्क्रू कम्प्रेसर
Which of the following compressors is usually used in a window type
air-conditioner ?
(i) Rotary compressor
(ii) Reciprocating compressor
(iii) Hermetically sealed compressor
(iv) Screw compressor
air-conditioner ?
(i) Rotary compressor
(ii) Reciprocating compressor
(iii) Hermetically sealed compressor
(iv) Screw compressor