CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Health Centre Management
Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in
CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme
Question Paper, Health Centre Management
CBSE Class-12 Exam 2017 : Health Centre Management
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 4 हैं ।
- प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 6 प्रश्न हैं ।
- कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
- इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
- Please check that this question paper contains 4 printed pages.
- Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate.
- Please check that this question paper contains 6 questions.
- Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
- 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.
स्वास्थ्य केन्द्र प्रबन्धन
HEALTH CENTRE MANAGEMENT
१. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए : १x ५=५
(क) रिकेट्स नामक रोग ______________की कमी के कारण होता है ।
(ख) डेंग्यू _______________ के कारण होता है ।
(ग) आई.सी.डी.एस. का अर्थ है ________________ ।
(घ) पहा‹डी क्षेत्र का एक उपकेन्द्र _____________लोगों की देखभाल करता है ।
(ङ) _____________ के आधार पर माँगपत्र की वस्तुओं की गणना करनी चाहिए ।
Fill in the blanks :
(a) Rickets is caused due to the deficiency of ____________ .
(b) Dengue is caused by ___________ .
(c) ICDS stands for ___________ .
(d) Population covered by one sub-centre in hilly areas is __________ .
(e) Indent should be prepared on the basis of ____________ .
२. बताइए कि निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य : १x ५=५
(क) निरीक्षण व प्रश्नावली विधि, मूल्यांकन के तरीके नहीं हैं ।
(ख) मलेरिया के उपचार में क्लोरोक्वीन की गोलियाँ दी जाती हैं ।
(ग) सामंजस्य एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे समाज के लोगों के आचरण में बदलाव लाना आवश्यक है ।
(घ) आई.पी.वी. वैक्सीन, पेन्टावालेन्ट-खखख मात्रा में देना चाहिए ।
(ङ) स्वास्थ्य संदेश समाचार-पत्रों द्वारा नहीं पहुँचाने चाहिए ।
State whether the following statements are true or false :
(a) Observation and questionnaire are not the methods of evaluation.
(b) Chloroquine tablets are given in the treatment of malaria.
(c) Coordination is the process essential to change the attitude of the people in the society.
(d) IPV vaccine should be given with Pentavalent-III dose.
(e) Health messages should not be communicated through newspapers.