CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Salesmanship
Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in
CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme
Salesmanship
Salesmanship
विक्रय कला
SALESMANSHIP
१. एक ग्राहक के दिल तक पहुँच कर अपने लिए एक स्थायी जगह बनाने की विक्रेता की कला को कहा जाता है
(क) अनुसंधान कला
(ख) बेचने का कार्य (विक्रय कला)
(ग) बिक्री प्रबंधन
(घ) बिक्री संयोजन
The art of the salesman to reach up to the heart of a customer and create his permanent place there is called
(a) Research art
(b) Salesmanship
(c) Sales management
(d) Sales combination
२. कम्पनी के कुल उत्पाद की वह मानक राशि जिसे एक विक्रेता द्वारा बेचा जाना चाहिए, किस
रूप में वर्गीकृत की जाती है ?
(क) बिक्री प्रतियोगिता
(ख) ख़र्च कोटा
(ग) उत्पादन कोटा
(घ) बिक्री कोटा
The standard amount of the company’s total product that must be sold by a salesperson is classified as
(a) Sales contest
(b) Expense quota
(c) Production quota
(d) Sales quota
३. विक्रय गतिविधियों के उद्देश्य निर्धारण तथा इन उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु लिए जाने वाले आवश्यक चरणों का निर्धारण तथा अनुसूचन को कहते हैं
(क) बेचना
(ख) बिक्री नीति
(ग) बिक्री कार्यक्रम
(घ) बिक्री योजना
The work of setting up objectives for selling activities, determining and scheduling the steps necessary to achieve these objectives is known as
(a) Selling
(b) Sales policy
(c) Sales programme
(d) Sales planning
४. निम्नलिखित में से कौन-सी बिक्री प्रबंधन की एक रणनीतिक भूमिका नहीं है ?
(क) नμजर रखना
(ख) रिर्पोटग
(ग) सुपुर्दगी (डिलिवरी)
(घ) वितरण का इष्टतमीकरण
Which of the following is not a strategic role of sales management ?
(a) Tracking
(b) Reporting
(c) Delivery
(d) Optimizing distribution
५. बिक्री करने वाले लोग अपना अधिकतम समय निम्नलिखित में से किसमें व्यतीत करते हैं ?
(क) आमने-सामने की बिक्री
(ख) टेलीμफोन द्वारा बिक्री
(ग) यात्रा
(घ) प्रशासनिक कार्य
Salespeople spend most of their time doing which of the following activities ?
(a) Face-to-face selling
(b) Telephone selling
(c) Travelling
(d) Administrative tasks