CBSE Class-10 Exam 2017 : Foreign Scheme Question Paper, Hindi-B
Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in
CBSE Class-10 Exam 2017 : Foreign Scheme
Question Paper, Hindi - B
CBSE Class-10 Exam 2017 : Hindi-B (Set-1)
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 7 हैं ।
- प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 18 प्रश्न हैं ।
- कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
- इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
संकलित परीक्षा II
SUMMATIVE ASSESSMENT – II
हिन्दी
HINDI
(पाठ्यक्रम अ)
(Course A)
निर्धारित समय : ३ घण्टे, अधिकतम अंक : ९०
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 90
सामान्य निर्देश :
- इस प्रश्न-पत्र के चार खण्ड हैं ह्न क, ख, ग और घ ।
- चारों खण्डों के प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है ।
- यथासंभव प्रत्येक खण्ड के उत्तर क्रमशः दीजिए ।
खण्ड क
१. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : २x६=१२
मैं सोच रहा हूँ पर जफर कोई भी बात नहीं सोच रहे हैं । वे अपनी धुन में हैं । वे कंघा चलाते हैं, पर वह नहीं चलता उलझे बालों में अटक जाता है । जफर मियाँ बाल सुलझाते
हैं और कंघा बढाते हैं । कभी वह झुककर बालों का मिलान देखते हैं, कभी उभारकर, कभी इधर और कभी उधर । एक-एक बाल पर, एक-एक ढलाव पर, एक-एक मिलान पर जफर की
निगाह है, जैसे कोई इंजीनियर किसी पुल के खंभों का मिलान देख रहा हो । यों कटग पूरी हुई और कैंची को चार बार ताल के साथ खाली ही चुकर-चुकर चलाया,μजμफर ने कहा ह्न लो सरकार, कट गए आपके बाल । अब उन्होंने उठाया ब्रश और जुटे हμजामत पर । हμजामत में भी वहीं तल्लीनता । एक हाथ सीधा, तो एक उलटा और तब यह देखभाल कि कहीं कोई कील तो नहीं रह गई । कील ही नहीं, कलम से लेकर मूँछों की छँटाई तक के काम उन्होंने पूर्ण सुंदरता से किए । बीस मिनट से ज्यादा मैं जफर की इस तल्लीनता को देखता रहा । सच यह है कि जफर उस मμजदूर के बालों में लीन थे और मैं जफर में । देखते-देखते मैं भावों से भर उठा था, यहाँ तक कि हजामत की ऊँची कुरसी पर आने को जब मैं उठा तो इतना भाव-विभोर था कि मैंने जफर को अपने में दबोच लिया । पैसे देकर जब वह मजदूर चला गया तो मैंने कहा ह्न जफर मियाँ ! तु तो उस मजदूर से ऐसे लिपटे कि जैसे जले का कलक्टर ही तुम्हारी दुकान पर आ बैठा हो । जफर ने जो जवाब दिया, उससे आगरे का पेठा और दिल्ली का सोहन हलवा दोनों फीके प‹ड गए । बोले ह्न बाबू जी, मेरे लिए तो जो इस कुरसी पर बैठता है, वही कलक्टर है ।
‘हर एक नागरिक में अपने काम के लिए यह चाव, श्रम के प्रति यह श्रद्धा और पेशे के प्रति ईानदारी के इस भाव का जागरण ही राष्ट्र की जीवनी-शक्ति का सर्वोत्तम मापदंड है ।ङ्क
(क) जफर का क्या व्यवसाय है ? उनके काम की तुलना इंजीनियर से क्यों की गई है ?
(ख) जफर के बाल काटने के कौशल पर टिप्पणी कीजिए ।
(ग) हजामत बनाने में जफर क्या सावधानियाँ बरत रहे थे ?
(घ) इस कथन में निहित व्यंग्य को स्पष्ट कीजिए :
‘‘तु तो उस मजदूर से ऐसे लिपटे कि जैसे जले का कलक्टर हो ।ङ्कङ्क
(ङ) जफर के उत्तर में क्या बात थी जिसकी मिठास पर लेखक मुग्ध हो गया ?
(च) राष्ट्र की जीवनी-शक्ति का श्रेष्ठ पौना क्या है ?
Click Here to Download
CBSE Class-10 Exam 2017 : Hindi-B (Set-2)
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 07 हैं ।
- प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 18 प्रश्न हैं ।
- कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
- इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
संकलित परीक्षा II
SUMMATIVE ASSESSMENT – II
हिन्दी
HINDI
(पाठ्यक्रम अ)
(Course A)
निर्धारित समय : ३ घण्टे, अधिकतम अंक : ९०
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 90
सामान्य निर्देश :
- इस प्रश्न-पत्र के चार खण्ड हैं ह्न क, ख, ग और घ ।
- चारों खण्डों के प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है ।
- यथासंभव प्रत्येक खण्ड के उत्तर क्रमशः दीजिए ।
खण्ड क
१. निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक प‹ढकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : २x४=८
आज जीत की रात पहरुए, सावधान रहना
खुले देश के द्वार अचल दीपक समान रहना ।
प्रथम चरण है नए स्वर्ग का है मंμिजल का छोर
इस जन-मंथन से उठ आई पहली रत्न-हिलोर
अभी शेष है पूरी होना जीवन मुक्ता डोर
क्योंकि नहीं मिट पाई दुख की विगत साँवली कोर
ले युग की पतवार बने अंबुधि महान रहना
पहरुए सावधान रहना ।
ऊँची हुई मशाल हमारी आगे कठिन डगर है
शत्रु हट गया, लेकिन उसकी छायाओं का डर है
शोषण से मृत है समाज, कमμजोर हमारा घर है
कतु आ रही नई जदगी यह विश्वास अमर है
जनगंगा में ज्वार, लहर तु प्रवहमान रहना
पहरुए सावधान रहना ।
(क) काव्यांश में किसको सावधान किया गया है और क्यों ?
(ख) ‘नहीं मिट पाई दुख की विगत साँवली कोरङ्क का क्या तात्पर्य है ?
(ग) देश की प्रगति के मार्ग को ‘कठिन डगरङ्क क्यों कहा गया है ?
(घ) काव्यांश का भाव स्पष्ट कीजिए ।
Click Here to Download
CBSE Class-10 Exam 2017 : Hindi-B (Set-3)
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 07 हैं ।
- प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 18 प्रश्न हैं ।
- कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
- इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
संकलित परीक्षा II
SUMMATIVE ASSESSMENT – II
हिन्दी
HINDI
(पाठ्यक्रम अ)
(Course A)
निर्धारित समय : ३ घण्टे, अधिकतम अंक : ९०
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 90
सामान्य निर्देश :
- इस प्रश्न-पत्र के चार खण्ड हैं ह्न क, ख, ग और घ ।
- चारों खण्डों के प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है ।
- यथासंभव प्रत्येक खण्ड के उत्तर क्रमशः दीजिए ।