CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Financial Accounting
Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in
CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme
Financial Accounting
Financial Accounting
वित्तीय लेखांकन
FINANCIAL ACCOUNTING
खण्ड अ
SECTION A
१. यदि कोई समझौता न हो, तो साझेदारी में लाभ-हानि विभाजन होता है १
(i) समान अनुपात में
(ii) पूँजी अनुपात में
(iii) व्यवसाय में लगाए गए समय के अनुपात में
If there is no agreement, profit and loss is distributed among partners
(i) In equal ratio
(ii) In capital ratio
(iii) In the ratio of time devoted to the business
२. एक साझेदार ने फर्म को २,००,००० का ॠण दिया है । लाभांश वितरण के पूर्व वह अपने ॠण पर छ: प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज की माँग पर अडिग है । १
(i) उसकी माँग उचित है
(ii) उसकी माँग अनुचित है
(iii) उसके द्वारा माँगी गई ब्याज की दर अनु त दर से अधिक है
A partner has advanced a loan of Rs 2,00,000 to the firm. Beforedis tribution of profit he insists upon getting six percent per annum
interest on his loan.
(i) His demand is reasonable
(ii) His demand is unreasonable
(iii) The rate of interest demanded by him is more than that allowed
३. जब किसी नए साझेदार को प्रवेश दिया जाता है, तो फर्म के भावी लाभों में उसका हिस्सा होगा १
(i) विद्यमान साझेदारों के त्यागों के बराबर
(ii) विद्यमान साझेदारों के अधिलाभों के बराबर
(iii) विद्यमान साझेदारों के भागों (अंशों) के बराबर
When a new partner is admitted his share in the firm’s future profits will be
(i) Equal to the sacrifices of the existing partners
(ii) Equal to the gains of the existing partners
(iii) Equal to the shares of the existing partners
४. साझेदार की मृत्यु होने पर १
(i) फर्म विघटित हो जाती है
(ii) साझेदारी विघटित हो जाती है
(iii) उपर्युक्त में से कुछ नहीं होता
On the death of a partner
(i) Firm is dissolved
(ii) Partnership is dissolved
(iii) Neither of the above happens
५. संयुक्त जीवन बीमा के पूर्ण होने पर प्राप्त राशि का वितरण १
(i) लाभ-हानि विभाजन अनुपात में होता है
(ii) पूँजी अनुपात में होता है
(iii) बराबर-बराबर अनुपात में होता है
Amount received from Joint Life Insurance on its maturity is distributed
(i) In profit and loss sharing ratio
(ii) In capital ratio
(iii) In equal ratio