CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Geography
Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in
CBSE Class-12 Exam 2017 : All India Scheme Question Paper, Geography
CBSE Class-12 Exam 2017 : Geography (Set -1)
भूगोल (सैद्धान्तिक)
GEOGRAPHY (Theory)
१. खनन कार्य की लाभप्रदता को प्रभावित करने वाले कारकों के दो समूहों का उल्लेख कीजिए ।
State the two groups of factors which affect the profitability of mining
२. संसार के किस देश में स‹डकों का घनत्व सबसे अधिक है ? १
Which country of the world has the highest road density ?
३. भारत के किन्हीं दो गैरिμजन (छावनी) नगरों के नाम लिखिए ।
Name any two garrison (cantonment) towns of India.
४. पश्चिम एशिया में रेल सुविधाओं का सबसे कम विकास क्यों हुआ है ? एक कारण स्पष्ट कीजिए । १
Why is West Asia the least developed in rail facilities ? Explain one
reason.
५. ‘इंदिरा गाँधी नहर कमान क्षेत्रङ्क में उभरी दोहरी पर्यावरणीय समस्याओं की परख कीजिए । १
Examine the twin environmental problems that have emerged in the ‘Indira Gandhi Canal Command Area’.
६. रासायनिक एवं भौतिक गुणधर्मों के आधार पर खनिजों का वर्गीकरण कीजिए ।
Classify minerals on the basis of chemical and physical properties.
७. आप अपने क्षेत्र में जल की गुणवत्ता को सुधारने में किस प्रकार मदद कर सकते हैं ? १
How can you help in improving the quality of water in your locality ?
Click Here to Download Set-1
CBSE Class-12 Exam 2017 : Geography (Set -2)
भूगोल (सैद्धान्तिक)
GEOGRAPHY (Theory)
१. गहन निर्वाह कृषि के दो प्रकार कौन-से हैं ? १
What are the two types of intensive subsistence agriculture ?
२. अफ्रीका के किस देश में सबसे ब‹डा रेल जाल है ? १
Which country has the largest rail network in Africa ?
३. भारत के किन्हीं दो नगरों के नाम लिखिए, जिनका मूलत: विकास खनन नगरों के रूप में हुआ है ।
Name any two towns of India, initially developed as mining towns
४. आप अपने क्षेत्र में जल की गुणवत्ता को सुधारने में किस प्रकार मदद कर सकते हैं ? १
How can you help in improving the quality of water in your locality ?
५. रासायनिक एवं भौतिक गुणधर्मों के आधार पर खनिजों का वर्गीकरण कीजिए ।
Classify minerals on the basis of chemical and physical properties.
६. ‘इंदिरा गाँधी नहर कमान क्षेत्रङ्क में उभरी दोहरी पर्यावरणीय समस्याओं की परख कीजिए । १
Examine the twin environmental problems that have emerged in the ‘Indira Gandhi Canal Command Area’.
७. पश्चिम एशिया में रेल सुविधाओं का सबसे कम विकास क्यों हुआ है ? एक कारण स्पष्ट कीजिए । १
Why is West Asia the least developed in rail facilities ? Explain one reason.
८. ‘‘किसको ग्राम कहें एवं किसको नगर, इस पर कोई एक मत नहीं है ।ङ्कङ्क विभिन्न मापदण्डों का प्रयोग करते हुए इस कथन का विश्लेषण कीजिए । ३
‘‘There is no consensus on what exactly defines a village or a town.’’ Analyse the statement by using different criteria.
Click Here to Download Set-2
CBSE Class-12 Exam 2017 : Geography (Set -3)
भूगोल (सैद्धान्तिक)
GEOGRAPHY (Theory)
१. वाणिज्य डेरी कृषि के किन्हीं दो मुख्य क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए ।
Mention any two main regions of commercial dairy farming.
२. विश्व का कौन-सा आन्तरिक जलमार्ग अत्यधिक प्रयोग में लाया जाता है ? १
Which inland waterway of the world is most heavily used ?
३. भारत के किन्हीं दो नगरों के नाम लिखिए, जिनका मूलत: विकास शिक्षा केन्द्रों के रूप में हुआ है ।
Name any two towns of India, initially developed as educational centres.
४. रासायनिक एवं भौतिक गुणधर्मों के आधार पर खनिजों का वर्गीकरण कीजिए ।
Classify minerals on the basis of chemical and physical properties.
५. आप अपने क्षेत्र में जल की गुणवत्ता को सुधारने में किस प्रकार मदद कर सकते हैं ? १
How can you help in improving the quality of water in your locality ?
६. पश्चिम एशिया में रेल सुविधाओं का सबसे कम विकास क्यों हुआ है ? एक कारण स्पष्ट कीजिए । १
Why is West Asia the least developed in rail facilities ? Explain one reason.
७. ‘इंदिरा गाँधी नहर कमान क्षेत्रङ्क में उभरी दोहरी पर्यावरणीय समस्याओं की परख कीजिए । १
Examine the twin environmental problems that have emerged in the ‘Indira Gandhi Canal Command Area’.
८. ‘‘प्रकृति अवसर प्रदान करती है और मानव उनका उपयोग करते हैं तथा धीरे-धीरे प्रकृति का मानवीकरण हो जाता है तथा प्रकृति पर मानव प्रयासों की छाप प‹डने लगती है ।ङ्कङ्क इस कथन का औचित्य सिद्ध कीजिए । ३
‘‘Nature provides opportunities and humans make use of these and slowly nature gets humanised and starts bearing the imprints of human
endeavour.’’ Justify the statement.
९. विवृत खनन की किन्हीं तीन विशेषताओं का वर्णन कीजिए । ३१=३
Describe any three features of open-cast mining.
१०. ‘‘किसको ग्राम कहें एवं किसको नगर, इस पर कोई एक मत नहीं है ।ङ्कङ्क विभिन्न मापदण्डों का प्रयोग करते हुए इस कथन का विश्लेषण कीजिए । ३
‘‘There is no consensus on what exactly defines a village or a town.’’ Analyse the statement by using different criteria.
Click Here to Download Set-3
Courtesy: CBSE