(Download) CBSE: Class XII Hindi Core Question Paper - 2018
Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in
Question Papers For Board Examinations 2018
Class – XII
Subject – Hindi (Core)
Subject :- हिन्दी (केन्द्रिक)
Class : XII
Year : 2018
खण्ड (क)
१. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक २०-३० शब्दों में लिखिए : १५
हिन्दी के बारे में या उसके विरोध के बारे में जब भी कोई हलचल होती है, तो राजनीति का मुखौटा ओढ़े रहने वाले भाषा व्यवसायी बेनकाब होने लगते हैं । उनकी बेचैनी समझ में नहीं आती ।संविधान में स्पष्ट प्रावधानों के बाद भी यह अविश्वास का माहौल बनता क्यों
है ? यहाँ हम केवल एक ही प्रावधान को याद करें ।संविधान के अनुच्छेद ३५१ में हिन्दी भाषा के विकास के लिए निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा गया है : संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह हिन्दी भाषा का प्रसार बढ़ाए, उसका विकास करे, जिससे वह भारत की सामाजिक संस्कृति के सभी तत्त्वों की अभिव्यक्ति का माध्यम बन सके और उसकी प्रकृति में हस्तक्षेप किए बिना हिन्दुस्तानी और आठवीं अनुसूची में विनिर्दिष्ट भारत की अन्य भाषाओं में प्रयुक्त रूप, शैली और पदों को आत्मसात् करते हुए और जहाँ आवश्यक या वांछनीय हो वहाँ उसके
शब्द-भंडार के लिए मुख्यत: संस्कृत से और गौणत: अन्य भाषाओं से शब्द ग्रहण करते हुए उसकी समृद्धि सुनिश्चित करे ।
यही सब देखकर हिन्दी के विषय में अक्सर यह लगने लगता है जैसे संविधान के संकल्पों का निष्कर्ष कहीं खो गया है और हम निर्माताओं के आशय से कहीं दूर भटक गए हैं । सहज ही मन में ये प्रश्न उठते हैं कि हमने क्या किया ? क्यों नहीं हमारे कार्यक्रम प्रभावी हुए ? क्यों और कैसे अंग्रे ज़ी भाषा की मानसिकता हम पर और हमारी युवा एवं किशोर पीढ़ी पर इतनी हावी हो चुकी है कि इसी मिट्टी से जन्मी हमारी अपनी भाषाओं की अस्मिता और भविष्य संकट में प्रतीत होता है । शिक्षा में, व्यापार और व्यवहार में, संसदीय, शासकीय एवं न्यायिक प्रक्रियाओं में हिन्दी और प्रादेशिक भाषाओं को वर्चस्व क्यों नहीं मिल पा रहा ?
(क) भाषा व्यवसायी से क्या अभिप्राय है ? उनकी पोल कब खुलने लगती है ? २
(ख) संविधान में 'संघ' से आप क्या समझते हैं ? हिन्दी भाषा को लेकर संघ का क्या कर्तव्य बताया गया है ? २
(ग) हिन्दी भाषा के विकास की आवश्यकता क्यों है ? २
(घ) भारत की अन्य भाषाओं से लेखक का क्या तात्पर्य है ? यहाँ उनका उल्लेख क्यों हुआ है ? २
(ङ) 'अंग्रे ज़ी भाषा की मानसिकता से क्या तात्पर्य है ? उस उसका क्या परिणाम हो रहा है ? २
(च) यह कैसे कह सकते हैं कि हमारी अपनी भाषा का भविष्य संकट में है ? २
(छ) हिन्दी और प्रादेशिक भाषाओं के वर्चस्व से आप क्या समझते हैं ? यह कैसे संभव हो सकता है ? २
(ज) गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए । १
२. निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक २०-३० शब्दों में लिखिए : १x५=५
सहता प्रहार कोई विवश, कदर्य जीव
जिसकी नसों में नहीं पौरुष की धार है
करुणा, क्षमा हैं वीर जाति के कलंक घोर
क्षमता क्षमा की शूरवीरों का शृंगार है ।
प्रतिशोध से हैं होती शौर्य की शिखाएँ दीप्त
प्रतिशोध-हीनता नरों में महापाप है,
छो ड़ प्रीति-वैर पीते मूक अपमान वे ही
जिनमें न शेष शूरता का वह्नि-ताप है
जेता के विभूषण सहिष्णुता-क्षमा हैं किंतु
हारी हुई जाति की सहिष्णुता अभिशाप है ।
सेना साजहीन है परस्व हरने की वृत्ति
लोभ की लड़ाई क्षात्र धर्म के विरुद्ध है
चोट खा परंतु जब सिंह उठता है जाग
उठता कराल प्रतिशोध हो प्रबुद्ध है
पुण्य खिलता है चंद्रहास की विभा में तब
पौरुष की जागृति कहाती धर्मयुद्ध है ।
(क) क्षमा कब कलंक और कब शृंगार हो जाती है ?
(ख) प्रतिशोध किसे कहते हैं ? वह कब आवश्यक होता है ?
(ग) सहिष्णुता को विभूषण और अभिशाप दोनों क्यों माना गया ?
(घ) कैसा युद्ध धर्म के विरुद्ध माना गया है ?
(ङ) भाव स्पष्ट कीजिए 'पौरुष की जागृति कहाती धर्मयुद्ध है ।'
(खण्ड ख)
३. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग १५० शब्दों में अनुच्छेद लिखिए : ५
(क) कम्प्यूटर : मेरे जीवन में
(ख) भारत की सामाजिक समस्याएँ
(ग) स्वाभिमान चाहिए, अभिमान नहीं
(घ) विकास के लिए शिक्षा
४. दूरदर्शन केन्द्र के निदेशक को नवीन साहित्यिक रचनाओं पर कार्यक्रम प्रसारित करने का आग्रह करते हुए लगभग १५० शब्दों में पत्र लिखिए । ५
५. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक २०-३० शब्दों में लिखिए : १x५=५
(क) 'पेज थ्री पत्रकारिता' का आशय समझाइए ।
(ख) अंशकालिक पत्रकार किसे कहते हैं ?
(ग) विशेषीकृत पत्रकारिता को संक्षेप में समझाइए ।
(घ) 'बीट' से आप क्या समझते हैं ?
(ङ) रेडियो की लोकप्रियता के क्या कारण हैं ?
६. ङ्कगाँव से मज़दूरों का पलायनङ्ख विषय पर लगभग १५० शब्दों में आलेख लिखिए । ५ अथवा
हाल ही में पढ़ी यात्रा-वृत्तांतों की किसी पुस्तक की संतुलित समीक्षा लगभग १५० शब्दों में लिखिए ।
७. ङ्कमहानगरों में आवास की समस्याङ्ख विषय पर लगभग १५० शब्दों में फ़ीचर लिखिए । ५