CBSE Class-10 Exam 2017 : Foreign Scheme Question Paper, Hindi-A
Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in
CBSE Class-10 Exam 2017 : Foreign Scheme
Question Paper, Hindi - A
CBSE Class-10 Exam 2017 : Hindi-A (Set-1)
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ १५ हैं ।
- प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में १६ प्रश्न हैं ।
- कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
- इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
संकलित परीक्षा II
SUMMATIVE ASSESSMENT – II
हिन्दी
HINDI
(पाठ्यक्रम अ)
(Course A)
निर्धारित समय : ३ घण्टे, अधिकतम अंक : ९०
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 90
सामान्य निर्देश :
- इस प्रश्न-पत्र के चार खण्ड हैं ह्न क, ख, ग और घ ।
- चारों खण्डों के प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है ।
- यथासंभव प्रत्येक खण्ड के उत्तर क्रमशः दीजिए ।
खण्ड क
१. निम्नलिखित गद्यांश को प‹ढकर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए : १x५=५
नालंदा विश्वविद्यालय भौगोलिक रूप से दक्षिण बिहार-स्थित राजगीर के समीप है । इसके ध्वंसावशेष आज भी ब‹डागाँव तक फैले हुए हैं । ऐसा माना जाता है कि नालंदा
विश्वविद्यालय की स्थापना बौद्ध संन्यासियों द्वारा की गई थी, जिनका मूल उद्देश्य एक ऐसे विश्वविद्यालय की स्थापना करना था जो ध्यान व अध्यात्म के लिए उपयुक्त हो । ऐसा माना जाता है कि महात्मा बुद्ध ने नालंदा की कई बार यात्रा की थी । बहरहाल, इस विश्वविद्यालय का निर्माण कब हुआ था इसे लेकर विद्वानों में एक राय नहीं है । लेकिन ऐतिहासिक दस्तावेμजों से जानकारी मिलती है कि इस विश्वप्रसिद्ध विश्वविद्यालय की स्थापना गुप्तवंशी शासक कुमारगुप्त ने की थी ।
नालंदा विश्वविद्यालय के अधिकतर छात्र तिब्बतीय बौद्ध-संस्कृतियों ड्ढ वज्रयान और महायान से सम्बद्ध थे । विश्वविद्यालय-प्रशासन अनुशासन के प्रति जितना कठोर था, शिक्षा
को लेकर उतना ही जागरूक, संवेदनशील और सतर्क था । यह इसी से समझा जा सकता है कि प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को पहले द्वारपाल से वाद-विवाद करना प‹डता था और फिर
उसमें उत्तीर्ण होने पर ही उन्हें प्रवेश मिलता था । छात्रों को रहने के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध थी । इत्सिंग के लेखन के अनुसार यहाँ होने वाली चर्चाओं में सभी की भागीदारी
आवश्यक थी । सभा में मौजूद सभी लोगों के फैसले पर संयुक्त रूप से आम सहमति की आवश्यकता होती थी । विश्वविद्यालय के संचालन के लिए राजाओं द्वारा विशेष अनुदान दिया
जाता था लेकिन विश्वविद्यालय के संचालन में उनका किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं था । आश्चर्य यह कि बौद्ध धर्म को न मानने वाले शासक भी इस विश्वविद्यालय को भरपूर अनुदान
देते थे । यह शिक्षा के प्रति उनकी अनुरक्ति को ही रेखांकित करता है ।
(E-Book) CBSE Board Class 10th Papers PDF - Hindi
Click Here to Download
CBSE Class-10 Exam 2017 : Hindi-A (Set-2)
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ १५ हैं ।
- प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में १६ प्रश्न हैं ।
- कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
- इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
संकलित परीक्षा II
SUMMATIVE ASSESSMENT – II
हिन्दी
HINDI
(पाठ्यक्रम अ)
(Course A)
निर्धारित समय : ३ घण्टे, अधिकतम अंक : ९०
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 90
सामान्य निर्देश :
- इस प्रश्न-पत्र के चार खण्ड हैं ह्न क, ख, ग और घ ।
- चारों खण्डों के प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है ।
- यथासंभव प्रत्येक खण्ड के उत्तर क्रमशः दीजिए ।
खण्ड क
१. निम्नलिखित गद्यांश को प‹ढकर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए : १x५=५
जोश मलीहाबादी अपने ख़िदमतगार जुगनू को लेकर आश्रम पहुँच गए और बहुत-सी किताबें भी साथ ले गए । जोश कहते हैं, ठाकुर ने मेरी ब‹डी आवभगत की । वे लिखते हैं,
―यों तो आश्रम की qμजदगी बेहद सादा थी, सुबह-शाम की चहलμकदमी, दोनों वक्त का स्नान, रोμज की मौसिकी और घने पे‹डों के साए में प‹ढना-प‹ढाना उस आश्रम की qμजदगी का जरूरी हिस्सा थे जिसे अलग नहीं किया जा सकता था । एक ख़ासियत और थी कि वहाँ मांस नहीं खाया जा सकता था ।‖
रवींद्रनाथ ठाकुर में एक बात और ख़ास थी ह्न वह यह कि उस दौर में कही उनकी बातें आज भी हालात के मुताबिμक लगती हैं । भारत की जर्जर शिक्षा-व्यवस्था के बारे में उन्होंने
कहा था, ―इस देश में हम जिसे स्कूल कहते हैं, वह शिक्षा देने का एक कारख़ाना है । अध्यापक इस कारख़ाने का अंग हैं । सा‹ढे दस बजे घंटी बजती है और कारख़ाना खुल जाता
है । कक्षाएँ चलती रहती हैं और साथ ही अध्यापक का मुँह चलता रहता है । चार बजे कारख़ाना बंद हो जाता है और साथ ही अध्यापक रूपी मशीन भी अपना मुँह बंद कर देती
है ।‖ उन्होंने विद्या के दो विभाग माने थे, एक ज्ञान का, दूसरा व्यवहार का । जोश कहते हैं, ―हरचंद मैं अध्यात्म के दायरे से निकल कर qचतन की ओर धीरे से मु‹ड
रहा था, लेकिन ठाकुर की कविताएँ इसके बावजूद मुझको बेहद प्रभावित किया करती थीं । मैं उनके अनुवाद प‹ढ-प‹ढ कर सिर धुना करता था, क्योंकि मैं बंगाली μजबान नहीं जानता था । अगर मैं बंगाली भाषा से वाकफ होता तो ठाकुर की कविताओं को समझने की तरह समझ सकता लेकिन मुझको इसका बेहद अफसोस है कि मैं उनकी कविताओं को अंग्रेμजी अनुवाद से समझ रहा हूँ, बंगालियों की तरह समझ नहीं सकता ।‖
Click Here to Download
CBSE Class-10 Exam 2017 : Hindi-A (Set-3)
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ १५ हैं ।
- प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में १६ प्रश्न हैं ।
- कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
- इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
संकलित परीक्षा II
SUMMATIVE ASSESSMENT – II
हिन्दी
HINDI
(पाठ्यक्रम अ)
(Course A)
निर्धारित समय : ३ घण्टे, अधिकतम अंक : ९०
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 90
सामान्य निर्देश :
- इस प्रश्न-पत्र के चार खण्ड हैं ह्न क, ख, ग और घ ।
- चारों खण्डों के प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है ।
- यथासंभव प्रत्येक खण्ड के उत्तर क्रमशः दीजिए ।