CBSE Class-10 Exam 2017 : NSQF Scheme Question Paper, Hindi-A
Disclaimer: This website is NOT associated with CBSE, for official website of CBSE visit - www.cbse.gov.in
CBSE Class-10 Exam 2017 : NSQF Scheme
Question Paper, Hindi-A
CBSE Class-10 Exam 2017 : Hindi-A (Set-1)
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ १२ हैं ।
- प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में १६ प्रश्न हैं ।
- कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
- इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
संकलित परीक्षा -II
SUMMATIVE ASSESSMENT – II
हिन्दी
HINDI
(पाठ्यक्रम अ)
(Course A)
निर्धारित समय : ३ घण्टे, अधिकतम अंक : ९०
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 90
सामान्य निर्देश :
(1) इस प्रश्न-पत्र के चार खण्ड हैं - क, ख, ग और घ ।
(2) सभी खण्डों के प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है ।
(3) यथासंभव प्रत्येक खण्ड के उत्तर क्रमशः दीजिए ।
(E-Book) CBSE Board Class 10th Papers PDF - Hindi
Click Here to Download Set-1
CBSE Class-10 Exam 2017 : Hindi-A (Set-2)
संकलित परीक्षा -II
SUMMATIVE ASSESSMENT – II
हिन्दी
HINDI
(पाठ्यक्रम अ)
(Course A)
निर्धारित समय : ३ घण्टे, अधिकतम अंक : ९०
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 90
सामान्य निर्देश :
(1) इस प्रश्न-पत्र के चार खण्ड हैं - क, ख, ग और घ ।
(2) सभी खण्डों के प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है ।
(3) यथासंभव प्रत्येक खण्ड के उत्तर क्रमशः दीजिए ।
(E-Book) CBSE Board Class 10th Papers PDF - Hindi
Click Here to Download Set-2
CBSE Class-10 Exam 2017 : Hindi-A (Set-3)
संकलित परीक्षा -II
SUMMATIVE ASSESSMENT – II
हिन्दी
HINDI
(पाठ्यक्रम अ)
(Course A)
निर्धारित समय : ३ घण्टे, अधिकतम अंक : ९०
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 90
सामान्य निर्देश :
(1) इस प्रश्न-पत्र के चार खण्ड हैं - क, ख, ग और घ ।
(2) सभी खण्डों के प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है ।
(3) यथासंभव प्रत्येक खण्ड के उत्तर क्रमशः दीजिए ।
खण्ड क
१. निम्नलिखित गद्यांश को प‹िढए और नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर वाले विकल्प चुनकर लिखिए : १x५=५
इस संसार में मधुर भाषण एक अनमोल ओषधि है, लेकिन कटु वचन जहरीले बाण के समान है । हमारी वाणी ही प्रथम प्रभाव छो‹डती है । अपने अनुशासन, संयम, संतुलन तथा
मिठास के कारण वाणी ऐसी शक्ति है जो हर कठिन स्थिति में हमारे अनुकूल रहती है जो मरने के बाद भी लोगों की स्मृतियों में उन्हें अमर बना देती है । बोलने का विवेक, कला और
पटुता व्यक्ति की शोभा है उसका आकर्षण है । अच्छा वक्ता अपार जनसमूह का मन मोह लेता है, मित्रों के बीच सम्मान व प्रे का आकर्षण केन्द्र बन जाता है । जो लोग किसी बात
को राई का पहा‹ड बनाकर प्रस्तुत करते हैं वे न केवल सुनने वालों की धैर्य परीक्षा करते हैं बल्कि दूसरों का समय भी नष्ट करते हैं । बात को खींचने वालों से लोग ऊब जाते हैं ।
कटुभाषी अपने तमाम गुणों के बावजूद मान-सम्मान नहीं पाते और उपहास के पात्र बनते हैं । उनकी संगति को कोई पसंद नहीं करता ।
(क) वक्ता को लोगों की स्मृति में अमरता प्रदान करने वाला गुण नहीं है
(1) वाणी का विवेक
(2) बोलने की कला
(3) वाणी का माधुर्य
(4) वाणी की विनम्रता
(ख) समाज में वही व्यक्ति सम्मान पाता है जो
(1) नदक है ।
(2) चुμगलख़ोर है ।
(3) तिल का ता‹ड बनाता है ।
(4) वाक् पटु है ।
(ग) निम्नलिखित में से कौन-सा गुण अच्छे वक्ता में होता है ?
(1) बात को दोहराना
(2) बात की व्याख्या करना
(3) बात को अनुशासित रखना
(4) इधर-उधर की हाँकना